छात्र राजनीति के जाने-माने दिवंगत नेता चक्रेश अवस्थी की मनाई गई पूण्य तिथि
Sun, 30 Oct 2022

आज दिनांक 30 अक्टूबर डी ए वी कॉलेज प्रांगण में कानपुर छात्र राजनीति जाने-माने दिवंगत नेता चक्रेश अवस्थी जी पूर्व महामंत्री डीएवी कॉलेज को उनके मित्र वरुण मिश्रा जो पूर्व महामंत्री डीएवी कॉलेज जोकि मित्रता की मिसाल कायम कर रहे हैं विगत 20 वर्षों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं आज 21वीं पुण्यतिथि पर
डीएवी डिग्री कॉलेज प्रांगण में स्वर्गीय चक्रेश अवस्थी जी को माननीय विधायक अमिताभ बाजपेई, श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी, वरुण मिश्रा जी, जिमी भाटिया, भारतीय गौ रक्षा संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सौरभ बाजपेई, नीरज तिवारी, वरिष्ठ छात्र नेता गौरव बाजपेई आदि के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई और 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की गई आज 21 वर्षों से निरंतर स्वर्गीय चक्रेश अवस्थी जी को उनके मित्र वरुण मिश्रा, विधायक अमिताभ बाजपेई जी ,श्री कृष्ण दिक्षित बड़े जी जिमी भाटिया जी एवं गौरव बाजपेई जी श्रद्धांजलि दे रहे हैं और दोस्ती की एक मिसाल कायम कर रहे हैं लगातार 21 वर्षों से उनको अपने दिलों में जीवित रखकर और आगे इसी तरह से चक्रेश अवस्थी जी को श्रद्धांजलि देकर अपने दिलों में जीवित रखने का प्रण लिया