कानपुर पहुंचे यूगाना के राष्ट्रपति का कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया स्वागत

 
इजपे ओ

मध्य प्रदेश के इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस में शामिल होने के लिए गुयाना के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद इरफान अली रविवार को भारत पहुंचे। वह सुबह साढ़े दस बजे इंदौर के लिए रवाना हुए। आठ से 10 जनवरी तक अपनी भारत यात्रा के दौरान वह दिल्ली, इंदौर, बेंगलुरु, कानपुर, आगरा और मुंबई सहित कुल छह शहरों की भी यात्रा की। विदेश मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इंदौर में होने वाले 17वें प्रवासी भारतीय दिवस के मुख्य अतिथि मोहम्मद इरफान अली ही है।

ििप

वहीं भारत भ्रमण करने आए युगाना के राष्ट्रपति डॉक्टर मोहम्मद इरफान अली आज यानी शुक्रवार को कानपुर पहुंचे वहां पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान सहित कई कार्यकर्ता साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद दिखाई दिया

गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली भारत के दौर पर है. 11 जनवरी (बुधवार) को वह आगरा पहुंचे, जहां मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया. गुयाना के राष्ट्रपति के आगरा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन के साथ-साथ भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी