कानपुर में ट्रैक्टर के बाद सबसे बड़ा हादसा 6 लोग नदी में डूबे

कानपुर के बिल्हौर में बड़ा हादसा हो गया है। यहां अरौल के कोठी घाट पर गंगा नहाते समय छह लोग डूब गए हैं। पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है और गाेताखोरों की मदद से एक युवक को अभी बाहर निकाला गया है। बाकी की तलाश की जा रही है, घाट पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र है। पुलिस और प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने छह एंबुलेंस मौके पर भेजी हैं।
बिल्हौर के बरंडा कस्बे में एक दुकान के उद्घाटन पर कानपुर शहर और फर्रुखाबाद से लोग आए थे। यहां से कुछ लोग अरौल के कोठी घाट पर गंगा नदी में स्नान करने पहुंचे थे। गंगा नदी के तेज बहाव में छह लोग डूब गए तो अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नदी में तलाश शुरू कराई है। बताया गया है कि अबतक एक युवक को बाहर निकाला जा सका है। बाकी डूबे लोगों की तलाश की जा रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं।
सूचना पर कानपुर नगर से स्वास्थ्य विभाग की सरकारी एंबुलेंस सेवा की 108 की तीन और 102 की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं। सभी एंबुलेंस कोठी घाट पर खड़ी हैं, घाट पर भारी भीड़ जमा हो गई है।