बिकरू कांड के दो साल बाद बड़ा खुलासा, खंडहर से मिली स्कॉर्पियो, विकास दुबे के नाम पर है रजिस्टर्ड

 
Khis

यूपी में चर्चात बिकरू कांड (Bikru Kand) 2 जुलाई यानि आज ही के दिन दो साल पहले हुआ था. हालांकि अब तक इस कांड की यादें सभी को दिमाग में ताजा हैं. अब इससे जुड़ी एक और खबर सामने आई है. 30 जून को कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने एक स्कॉर्पियो (Scorpio) बरामद की है. माना जा रहा है कि ये गाड़ी सहज्योरा गांव ही एक खंडहर हो चुके घर से बरामद की गई है. इससे के बाद से ही इलाके में ये चर्चा का विषय बनी हुई है.

 

दरअसल, बरामद की कई स्कॉर्पियों को लेकर पुलिस ने जांच की. पुलिस जांच में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस जांच में पाया गया है कि स्कॉर्पियो मारे गए विकास दुबे के नाम से ही रजिस्टर्ड है. ऐसे में अब पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि आखिरकार स्कॉर्पियो खंडहर में कैसे पहुंच गई. पुलिस को शक है कि कहीं इस गाड़ी का इस्तेमाल बिकरू कांड में तो नहीं किया गया. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कुछ ग्रामिणों से भी पुछताछ कर रही है. 

चौबेपुर थाना पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली थी. जिसमें बताया गया था कि एक खंडहर नुमा घर काफी समय से एक स्कॉर्पियों गाड़ी खड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और गाड़ी को जब्त किया. जांच में पता चला कि गांव के कुछ लोगों के साथ विकास दुबे जमीन का काम करता था. अब पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है. 

 

क्या था मामला?
बता दें कि अपराधी विकास दुबे ने 2 जुलाई 2020 को अपने गैंग के साथ मिलकर 8 पुलिस कर्मियों की हत्या कर दी थी. जिसके बाद यूपी एसटीएफ ने विकास दुबे समेत उसके छह साथियों को मार गिराया था. वहीं इस मामले में अब तक कुल 36 आरोपी जेल में बंद हैं.