कानपुर मे BJP ब्लॉक प्रमुख के भतीजे की गोली मारकर हत्या, खेतों में जानवर छोड़ने पर हुआ विवाद

यूपी के कानपुर में बीजेपी ब्लॉक प्रमुख के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सोमवार देर रात खेतों में जानवर छोड़े जाने को लेकर परिवारिक चाचा और उनके बेटे से विवाद हुआ था। बाप और बेटे ने पहले शरद को लाठी डंडो से पीटा, इसके बाद उसको गोली मार दी। शरद के सीने में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद बाप और बेटा मौके से भाग रहे थे। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। वहीं हत्यारोपी घायलों को हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है।
बिल्हौर थाना क्षेत्र स्थित ढाकापुरवा गांव में रहने वाले दिनेश द्विवेदी की बहन अनुराधा अवस्थी बीजेपी से कल्यानपुर ब्लॉक प्रमुख हैं। दिनेश द्विवेदी खेती किसानी का काम करते हैं। दिनेश का बेटा शरद (25) इलेक्ट्रॉनिक की शॉप में काम करता है। दिनेश द्विवेदी के भाई प्रवीण के खेतों पर आलू की फसल बोई गई है। सोमवार रात खाना खाने के बाद प्रवीण खेतों की रखवाली करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान शरद भी उनके साथ खेतों पर पहुंच गया।
खेत में जानवर जाने को लेकर हुआ विवाद
शरद के परिवारिक चाचा जयंत और उनका बेटा हिमांशू पहले से ही खेतों पर असलहों के साथ मौजूद थे। मृतक के पिता दिनेश ने बताया कि हमारे खेतों से निकल कर जानवर जयंत के खेतों में चले गए। इस पर जयंत ने आरोप लगाया कि शरद ने जानबूझकर जानवरों को मेरे खेतों की तरफ हांक दिया है। इसी बात पर मारपीट शुरू हो गई। पिता-पुत्र ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली शरद के सीने जा लगी। शरद ने माके पर दम तोड़ दिया।नशे के हालात में बढ़ गया विवाद
ग्रामीणों के मुताबिक सोमवार शाम हिमांशू ने जमकर शराब पी थी। इसके साथ ही जयंत भी नशे की हालत में था। पिता-पुत्र नशे की हालत में खेतों पर थे। खेत में जानवर देखकर पिता-पुत्र शरद द्विवेदी के साथ गाली-गलौच करने लगे। जब शरद ने विरोध किया तो उसके सीने में गोली मार दी। ग्रामीणों ने बताया कि जयंत का बेटा हिमांशू गांव में दबंगई करता था। नशे की हालत में ग्रामीणों के साथ मारपीट और गाली-गलौच करना उसकी आदत में शुमार था। डीसीपी विजय ढुल के मुताबिक खेतों में रखवाली के दौरान जयंत और हिमांशू ने शरद द्विवेदी पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें शरद के सीने में गोली लगी। इससे उसकी मौत हो गई है। पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया गया है। ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया था, उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटनाक्रम की जांच की जा रही है।