जमा देने वाली ठंड और मलबे के नीचे फंसे सैकड़ों लोग, तुर्किये में भूकंप के कहर की कहानी

तुर्किये (पहले तुर्की) में एक के बाद एक कई भूकंप के झटकों ने भारी तबाही मचा दी है। चारों तरफ बस चीख-पुकार और दर्द का आलम है। मलबे में फंसे लोग और उन्हें निकालने की कोशिश करते लोग। जिधर नजर जा रही बस यही नजारा देखने को मिल रहा। इस भारी तबाही में लाखों लोग बेघर हो गए हैं। जमा देने वाली बारिश ने लोगों के दर्द को और बढ़ा दिया है। लोग आश्रय पाने के लिए भी काफी संघर्ष कर रहे हैं। दक्षिण-पूर्वी तुर्की के बड़े शहरों में से एक सनलिउर्फा भूकंप से काफी प्रभावित हुआ है। इस शक्तिशाली भूकंप ने ज्यादातर कुर्द क्षेत्र और पड़ोसी सीरिया में चार हजार से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। आइए तस्वीरों में देखते हैं तुर्की में कैसे हैं हालात...?
भूकंप के चलते तुर्की के 10 प्रांतों में लगभग 3,500 इमारतें जमींदोज हो गईं हैं। अब तक के आंकड़े के अनुसार, चार हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 25 हजार से अधिक लोग घायल हैं। बड़ी संख्या में लोग लापता भी हैं।
20 वर्षीय सीरियाई छात्र ने मीडिया को घटना की जानकारी दी। कहा, 'एक परिवार है जो अभी मलबे के नीचे फंसा हुआ है। मैं उन्हें जानता हूं। सुबह 11 बजे तक, मेरा दोस्त फोन पर जवाब दे रहा था, लेकिन अब उसका फोन बंद आ रहा है। वह नीचे है। मुझे लगता है कि उसके फोन की बैटरी खत्म हो गई है। वह जिंदा है, लेकिन उस तक पहुंचना इतना आसान भी नहीं है। उसके सामने एक सोफे के टूटे-फूटे अवशेष, धातु की टूटी हुई टांगों वाली एक कुर्सी और कुछ फटे हुए पर्दे पड़े थे।'