उन्नाव रेप पीड़िता ने देवेंद्र सिंह बसपा प्रत्याशी पर लगाए गंभीर आरोप
उन्नाव सदर में रेप पीड़िता की मां वर्सेज पैरोकार के बीच चुनावी मुकाबला !
देवेंद्र सिंह पर कोर्ट को गुमराह करके सरकारी सुरक्षा लेने का पीड़िता ने लगाया आरोप ।

उन्नाव सदर में रेप पीड़िता की मां वर्सेज पैरोकार के बीच चुनावी मुकाबला !
पीड़िता ने बीएसपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह पर लगाए गंभीर आरोप ।
देवेंद्र सिंह पर कोर्ट को गुमराह करके सरकारी सुरक्षा लेने का पीड़िता ने लगाया आरोप ।
सीआरपीएफ सुरक्षा का चुनाव में उपयोग करने का लगाया आरोप ।
देवेंद्र सिंह ना मेरे पैरोकार, ना मेरे गवाह- पीड़िता ।
रेप पीड़िता बसपा सुप्रीमो मायावती टिकट वापसी की कर चुकी है मांग ।
उन्नाव में 2022 विधानसभा चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, सबसे दिलचस्प ये है की उन्नाव के बहुचर्चित पूर्व विधायक
कुलदीप सिंह सेंगर वाले मामले से जुड़ी रेप पीड़िता की माँ कांग्रेस के टिकट से चुनाव मैदान में है, तो वहीं खुद को पीड़ित परिवार के परिजन और पैरोकार बताने वाले देवेंद्र सिंह बसपा से चुनावी मैदान में हैं, दोनों उन्नाव सदर सीट से मैदान में हैं, आपको बता दें की बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे देवेंद्र सिंह को मिली सरकारी सीआरपीएफ की सुरक्षा को लेकर लगातार रेप पीड़िता आवाज उठाती रही है और आरोप लगाती रही है की कोर्ट को को गुमराह करके देवेन्द्र सिंह ने सुरक्षा ले रखी है, वहीं पीड़िता कहती रही है कि देवेंद्र सिंह उनके पैरोकार नहीं हैं और कोर्ट में ना ही कोई गवाही दी है, पीड़िता ने कहा कि वो लिखित में दिखा दें की वो किसी मामले में गवाह और पैरोकार हैं, पीड़िता ने देवेंद्र सिंह द्वारा चुनाव में सीआरपीएफ सुरक्षा साथ लेकर चलने पर भी सवाल उठाए । वहीं रेप पीड़िता वीडियो वायरल कर बीएसपी सुप्रीमो मायावती से देवेंद्र सिंह का टिकट वापस लेने की मांग कर चुकी है ।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद अब दिलचस्प मुकाबले भी देखने को मिल रहे हैं, आज हम आपको उन्नाव सदर विधानसभा की ऐसी सीट दिखाने जा रहे हैं, जहां पर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर रेप कांड से जुड़ी पीड़िता की मां को कांग्रेस ने उन्नाव सदर सीट से टिकट दिया है, तो वहीं दूसरी तरफ खुद को पीड़िता का पैरोकार बता सरकारी सुरक्षा लेने वाले देवेंद्र सिंह माखी को बसपा ने उन्नाव सदर से प्रत्याशी बनाया है, बीएसपी प्रत्याशी देवेंद्र सिंह को मिली सीआरपीएफ सुरक्षा को लेकर माखी कांड रेप पीड़िता ने कई बार आरोप लगाए । वहीं देवेंद्र सिंह की सरकारी सुरक्षा हटाए जाने के लिए कई जगह पत्र भी लिखे लेकिन सुरक्षा बरकरार रही । जबकि पीड़िता का कहना है की देवेंद्र सिंह उनके लिखित में कहीं भी पैरोकार और गवाह नहीं हैं,
जाहिर है चुनाव चल रहा है, जनता के बीच खुद को बाहुबली दिखाना है, जिसके लिए सरकारी सुरक्षा का दुरुपयोग भी देवेंद्र सिंह के द्वारा किया जा रहा है, चुनाव प्रचार के दौरान देवेंद्र सिंह के साथ चलती सीआरपीएफ जवानों की टोली सुरक्षा का अहसास तो दिलाती है लेकिन देवेंद्र सिंह के रसूख को भी बढ़ा रही है, चुनाव में जनता के बीच पावर दिखाने का भी काम कर रही है । रेप पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा की कोर्ट में वो कहते हैं कि मैं पीड़िता का गवाह हूँ, पैरोकार हूं । अरे वो लिखित में दिखा दें कि मेरे गवाह हैं, पैरोकार हैं, तो मैं मान जाऊंगी कि आप सुरक्षा लेकर चल सकते हो । वहीं जब पैरोकारी की तो सुरक्षा कर सकते हो, गवाह दिया तो सुरक्षा ले सकते हो । लेकिन चुनाव में तुम्हारा सुरक्षा लेकर जाने का कोई अधिकार नहीं बनता है कि आप चुनाव में सुरक्षा लेकर चलो ।
- रेप पीड़िता अपने मां के साथ चुनाव मैदान में जहां जनता से अपनी मां के लिए वोट मांग रही है, वहीं बेटियों के खिलाफ हो रहे अत्याचार के मुद्दे को लेकर जनता के बीच है, लोकतंत्र में सबका अधिकार है चुनाव लड़ने का मेरी मां चुनाव मैदान में उतरी हैं और हम भी बेटियों के खिलाफ जो अत्याचार होता है उसकी आवाज उठाते और बराबर लड़ेंगे बहन बेटी के साथ गलत ना हो अत्याचार ना हो ।