यूपी के दूसरे चरण के ये रहेगा ख़ास, उत्तराखंड और गोवा में होगी ख़ास निगरानी।

दूसरे चरण में 586 उम्मीदवार
दस फरवरी को पहले चरण का मतदान संपन्न होने के बाद अब दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश में नौ जिलों- सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी, सोमवार को मतदान होगा। दूसरे चरण में कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। सोमवार को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।
यूपी मे आज एक बूथ पर अधिकतम 1,250 वोटर
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में मतदान के लिए 23,404 मतदेय स्थल व 12,544 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए एक मतदेय स्थल पर अधिकतम 1,250 मतदाता ही वोट कर सकेंगे। सभी मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की व्यवस्था की गई है।
यूपी में दूसरे फेज में 252 आदर्श मतदान केंद्र
उत्तर प्रदेश में मतदान के दूसरे चरण में महिलाओं की सुविधाओं के लिए 127 महिला बूथ बनाए गए हैं। इनमें 42 महिला एसआई व इंस्पेक्टर, 488 महिला कॉन्स्टेबल-हेड कॉन्स्टेबल तैनात की गई हैं। 252 आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय पुलिस बलों को लगाया गया है। कुल 794.10 कंपनियां केंद्रीय बलों की तैनात होंगी। यूपी पुलिस के साथ पीएसी और पीआरडी के जवान भी सुरक्षा में रहेंगे।
उत्तराखंड में 70 सीटों पर 632 दावेदार
उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड में भी सभी 70 सीटों पर वोटिंग होगी। उत्तराखंड में 632 उम्मीदवार मैदान में हैं। ज्यादातर सीटों पर मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। हालांकि, आप ने भी सभी जगह अपने उम्मीदवार उतारे हैं। कुछ सीटों पर सपा और बसपा भी लड़ रही हैं। 2017 में बीजेपी ने 57 सीटें पाकर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।
गोवा में 40 सीटों पर 301 उम्मीदवार
दूसरे चरण में गोवा में भी सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी। राज्य की सभी 40 सीटों पर 301 उम्मीदवार लड़ रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, टीएमसी और अन्य कई छोटी पार्टियों ने भी पूरा जोर लगाया है। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य की 17 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी ने सिर्फ 13 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी।
वेस्ट यूपी के 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान
यूपी में चल रहे विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज वेस्ट यूपी के 9 जिलों की 55 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इनमें से 8 सीटों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। पुलिस, केंद्रीय बलों की कंपनियां और पोलिंग पार्टियां रविवार को मतदान केंद्रों व मतदेय स्थलों पर पहुंच गईं। सभी नौ जिलों में शराब की दुकानों को बंद करवा कर सीमाएं भी सील कर दी गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। 2017 के चुनाव में 55 में से 38 सीटों पर बीजेपी को सफलता मिली थी। अब राजनैतिक दलों की निगाहें इस बात पर हैं कि वैलंटाइंस डे पर मतदाता किस पार्टी और प्रत्याशी पर अपना प्यार लुटाएंगे।