न रैना बिके न शाकिब अल हसन, यहां पढ़ें अनसोल्ड खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

आईपीएल 2022 का मेगा आक्शन हुआ समाप्त ,

 
देखिए, आईपीएल 2022 के अनसोल्ड खिलाड़ी की सूची
 क्रिकेट समाचार ,आईपीएल 2022
आईपीएल 2022 का दो दिन का ऑक्शन  रविवार को खत्म हो गया. इस बार 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जानी थी. 10 टीमों ने 204 खिलाड़ियों को खरीदा जिनपर लगभग 551 करोड़ रुपए खर्च हुए. इस बार इस सीजन के सबसे महंगे इशान किशन हैं रहे जिनपर उन्हें 15.25 करोड़ रुपए खर्च हुए. उसके अलावा दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर भी काफी महंगे बिके. हालांकि इस ऑक्शन में कई ऐसे खिलाड़ी रहे जिनपर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई और इस बार लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं 

.मिस्टर आईपीएल कहे जाने सुरेश रैना के अलावा इशांत शर्मा, स्टीव स्मिथ और शाकिब अल हसन जैसे खिलाड़ियों में इस बार किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. अपने स्टार खिलाड़ियों को अनसोल्ड लिस्ट में देखकर काफी निराश हो गए और सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी रिएक्शन भी आए. पहले से ही कई स्टार खिलाड़ियों ने ऑक्शन से नाम वापस ले लिया था वहीं अब अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल सितारों की गैरमौजूदगी फैंस को और निराश कर देगी. 

सुरेश रैना ने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिस वजह से उन्हें मिस्टर आईपीएल कहा जाता है. पिछले सीजन में अच्छे फॉर्म में नहीं दिखे थे. वह दो करोड़ रुपए के बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन दो बार नाम आने के बावजूद उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. वहीं 100 टेस्ट मैचों खेल चुके इशांत भी पहली बार अनसोल्ड रहे. विदेशियों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान ऑयन मॉर्गन भी अनसोल्ड रहे. वहीं साउथ अफ्रीका के गेंदबाज इमरान ताहिर, ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच और डेविड मलान में भी फ्रैंचाइजियों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

सुरेश ऱैना, डेविड मलान, ऑयन मोर्गन, एडम ज़म्पा, मुजीब-उर-रहमान, इशांत शर्मा, मार्नस लाबुस्चगने, एरोन फिंच, सौरभ तिवारी, चेतेश्वर पुजारा, तबरेज़ शम्सी, क़ैस अहमद, पीयूष चावला, विराट सिंह, पवन नेगी, बेन कटिंग, मार्टिन गप्टिल, केन रिचर्डसन, संदीप लामिचाने, सचिन बेबी, रिकी भुई, शेल्डन कॉटरेल, अर्जन नागवासवाला, आकाश सिंह, चरित असलांका, बेन मैकडरमोट, रेसे टॉपली, संदीप वॉरियर, तन्मय अग्रवाल, समीर रिजवी, एंड्रयू टाय, डुआन जानसेन, प्रशांत चोपड़ा, तेजस बरोका, युवराज चुडासमा, पंकज जायसवाल, बेन द्वारशियस, मिधुन सुधेसन, धवल कुलकर्णी, रोहन राणा, खिजर दफेदार, रोहन कदम, ब्लेसिंग मुजरबानी, टॉम-कोहलर कैडमोर, शाकिब अल हसन, हेडन कर