मनीष सिंह (कोबरा सर) के छात्रों ने JEE MAIN 2023 में लहराया सफलता का परचम
May 1, 2023, 09:03 IST

इस बार के घोषित हुए JEE MAIN 2023 के परीक्षा परिणाम में पार्थ IIT JEE के छात्रों ने अच्छा Percentile प्राप्त किया है। जिसमें कुछ प्रमुख छात्र अनुभव मिश्रा (99.3 Percentile), आदित्य सोनकर (99.1 Percentile), प्रशान्त त्रिपाठी (98.7 Percentile) सोहित मिश्रा ( 98.5 Percentile) अनन्त चौधरी (95.7 Percentile), आकाश सिंह (95.3 Percentile) आदि है।
लगभग 200 से अधिक छात्र IIT ADV के लिए क्वालिफाई किए है। मनीष सर ने JEE MAIN में Select हुए सभी छात्रों को बधाई दी है, तथा IIT ADV के लिए शुभकामनाएँ दी है। इसके साथ ही मनीष सर ने बताया की एक महीने बाद होने वाले IIT ADV के पेपर के लिए छात्रो की Revision Class लगाई जाएगी, जिससे छात्रों का IIT ADV में परिणाम और बेहतर हो सके !