सावधान ! कुंभ राशि वाले संभल कर नहीं तो बनती बात बिगड़ सकती है

इस माह मानसिक शांति रहेगी. परिवार में भी सुख-शांति रहेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. इस माह आप घर और ऑफिस दोनों स्थानों पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रह सकती है. जरूरतमंद की मदद करेंगे. जीवन में सार्थकता की तलाश में योग, अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों को समय दे सकते हैं. शुभ समाचार मिल सकता है. आपका यह अनुभव मजेदार रहेगा और आप इससे प्रेरित भी होंगे . हालंकि अपनी निजी बातें किसी के साथ भी ना बाँटें ,और कोई भी कडवा पाठ सीखने के लिए भी खुद को तैयार रखें.
आज आज आपकी राशिवाले डॉक्टर और नर्स को अपनी बात प्रमाणित करने के लिए बहुत प्रयास करने पड़ेंगे . विशेषरूप से नौकरी में यह बात ध्यान में रखनी पड़ेगी . महत्त्वपूर्ण मीटिंगों में सफलता मिलेगी . परंतु उसके परिणामों से आप खुश नहीं होंगे .
कई दिनों से से चली आ रही बहस और तनाव से आप खुद को थका हुआ सा पाएंगे. ज्यादा तनाव ना लें और झगड़े से बचने की कोशिश करें. अपने दोस्तों और परिजनों से प्यार से पेश आएं और अगर कोई बात बिगड़ भी जाए तो उसे प्यार और समझदारी से सुलझाने की कोशिश करें. इससे आपको खुशी और मानसिक शांति मिलेगी. इस समय आप बदलाव के बारे में सोच रहे हैं. फिर चाहे वो बदलाव अपनी संस्था के भीतर ही क्यों ना हो. अभी आपके दिमाग में किसी काम को ले कर बेचैनी बनी हुई है. बदलाव की संभावनाओं को लेकर आप उस उच्च अधिकारी से बात करें, जिस पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं.