प्रेमी की पत्नी बनने युवती ने परिवार से की बगावत, चिट्ठी ने बदल दी किस्मत

कोरिया में एक प्रेमी जोड़े का अनोखा विवाह हुआ। प्रेमिका अपने प्रेमी की अर्धांगिनी बनना चाहती थी लेकिन परिवार वाले राजी नहीं थे। युवती ने उनके सामने गुहार लगाई कि एक बार उस लड़के को देख लें जिसे वह चाहती है। परिवार वालों ने उसकी भावनाओं की कद्र नहीं की और उसके घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी। इसके बाद युवती ने एसपी-आईजी से लेकर राज्य महिला आयोग को चिट्ठी लिखी। आखिरकार प्रेमिका की जीत हुई और काउंसलिंग के बाद पुलिस पहरे में प्रेमी के साथ विवाह बंधन में बंधकर सात जन्मों तक साथ निभाने कसमें खाईं। पटना राम-जानकी मंदिर में गांव वाले इस शादी के गवाह बने।
कोरिया जिले के पटना क्षेत्र की ग्राम अमहर निवासी मनीषा कुशवाहा (22) पड़ोसी जिले सूरजपुर के ग्राम बंजा निवासी शैलेन्द्र कुशवाहा (23) से 3 साल से प्रेम करती थी। वह उसी लड़के से विवाह करना चाहती थी, लेकिन युवती के परिवार वाले को यह रिश्ता पंसद नहीं था। वे लड़की की शादी लड़के के साथ नहीं करना चाहते थे।
परिजन की यह बात सुनकर युवती काफी परेशान थी। मामले में एसपी-आईजी से लेकर राज्य महिला आयोग को लिखी थी।
मामले की जांच करने पटना थाना प्रभारी सौरभ द्विवेदी, प्रधान आरक्षक राम प्रकाश तिवारी, महिला उज्ज्वला होम प्रबंधन कल्पना शर्मा, संरक्षण अधिकारी वितबाला श्रीवास्तव, पटना व बैकुंठपुर सुपरवाइजर विमला भगत व शिला एक्का की टीम युवती के घर पहुंची। परिवार का बयान लेने के बाद युवती को उज्ज्वला होम भेज दिया गया