स्मार्ट ब्रा इसमें लगा है आधुनिक सिक्युरिटी सिस्टम, इसे खोलना मुश्किल ही नही नामुमकिन है

टेक्नोलॉजी अब सिर्फ गैजेट्स तक ही सीमित नहीं रह गई है। जापान में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल महिला अंतर्वस्त्रों को बेहतर बनाने में किया जा रहा है। एक जापानी लिंगरी ब्रांड ने ऐसी ब्रा बनाई है जिसे तब तक नहीं खोला जा सकता, जब तक कि इसे पहनने वाली महिला को 'सच्चे प्यार' का अहसास न हो जाए।
इस आधुनिक अंतर्रवस्त्र में हार्ट रेट मॉनिटर लगा है, जो कि ब्लूटूथ के जरिए एक मोबाइल एप्लीकेशन से कनेक्ट रहता है। जैसे ही इस ब्रा को पहनने वाली महिला की दिल की धड़कनें एप्लीकेशन में पहले से तय 'ट्रू लव रेट' लेवल तक पहुंच जाती हैं, इसके हुक खुल जाते हैं।
इसे बनाने वाली कंपनी रेवजोर का यह भी दावा है कि जॉगिंग और एक्सरसाइज के दौरान यह ब्रा नहीं खुलेगी। कंपनी के मुताबिक इससे जुड़ी मोबाइल एप्लीकेशन एक्सरसाइज और रोमांटिक उत्तेजना के दौरान दिल की धड़कनों में होने वाले बदलाव को पहचानती है। शरीर में होने वाले हार्मोन परिवर्तनों के आधार पर ही इस ब्रा का अनलॉक सिस्टम काम करता है।