कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक, हर जगह छाया पठान का जलवा, सिनेमा हॉल में नाचे फैंस

शाहरुख खान ने सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान से धमाकेदार वापसी की है. दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाडिया और आशुतोष राणा भी वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है. सलमान खान के भी फिल्म में कैमियो की उम्मीद है. यह अभी तक देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन फिल्म में एक कैमियो में भी दिखाई देंगे क्योंकि वॉर भी टाइगर और पठान के स्पाई यूनिवर्स से संबंधित है. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस अपना रिव्यू साझा कर रहे हैं और फैंस से गुजारिश कर रहे हैं फिल्म का स्पॉयलर लीक ना करें.
@iamsrk Bhai Aap Ka Reply Ke liye Kitna Taras Raha hu Bhai Plz ekbar reply Dedo #AskSRK See our #vijayawadasrkians Celebration Started #vijayawada Ajav Bhai Ekbar lots of SRKians Here pic.twitter.com/4x8Yiya0EL
— SRK VIJAYAWADA FANS (@SRKFCandhra) January 24, 2023
शाहरुख खान की पठान इतिहास रचने की ओर जा रहा है. फिल्म के रिलीज होने के बाद फैंस का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोग किंग खान की तसवीर पर टिकट की माला पहना रहे हैं. जीं हां सभी पठान का टीशर्ट पहने हैं और टिकट की माला पहनाकर लोगों में बांट रहे हैं. एसआरके ने फैंस का ये वीडियो शेयर किया और सभी को शुक्रिया कहकर प्यार दिया.
पठान का फर्स्ट डे शो देखने गए लोगों ने बताया कि फिल्म बीच में ही रुक गई, #जयश्रीराम के नारे लगे, पोस्टर नष्ट, सुरक्षा शून्य...लोग हॉल से निकल गए और 10 मिनट बाद मामला शांत होने पर लौट गए...मूवी फिर से शुरू हो गई है.