एयरपोर्ट के पास हॉस्टल मेच के ऊपर गिरा विमान का हिस्सा 20 इंटर्न डॉक्टरों की मौत की आशंका

एयरपोर्ट के पास हॉस्टल मेच के ऊपर गिरा विमान का हिस्सा 20 इंटर्न डॉक्टरों की मौत की आशंका गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को दोपहर में एयर इंडिया के प्लान क्रश में भारी नुकसान हुआ है प्लेन में बैठे कितने लोगों की मौत हुई है अभी इसका आंकड़ा सामने नहीं आया है लेकिन इस हादसे की जड़ में मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट आ गए हैं हॉस्टल प्लान गिरने से 20 डॉक्टर की मौत या शंका है गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की ए – 171 फ्लाइट विमान के क्रश होने मैं बड़े नुकसान की संभावना जताई जा रही है विमान में पायलट और केबिन क्रिपको मिलकर कुल 242 लोग सवार थे इसमें 130 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की बात कही जा रही है तो वहीं विमान एयरपोर्ट के पास जिस जगह पर गिरा वहां पर एक डॉक्टर का हॉस्टल था विमान के हिस्से के बिल्डिंग पर गिरने से 20 इंटर्न की मौत आशंका व्यक्त की गई है जानकारी के अनुसार यह इस हॉस्टल में काफी छात्र मौजूद थे विमान में 169 भारतीय सवार थे वहां की विदेशी नागरिक शामिल थे पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस घटना की जानकारी ली है सूत्रों के अनुसार दोनों अहमदाबाद के लिए रवाना हो चुके हैं अहमदाबाद से लंदन जा रहे विमान में तकनीकी खराबी के बाद ब्लास्ट हुआ इसके बाद बीजेमेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर विमान का हिस्सा गिरा जिस वक्त पर यह हादसा हुआ उसे वक्त पर वहां पर मेडिकल की पढ़ाई करने काफी छात्र मौजूद थे इस हादसे में 20 इंटर्न में डॉक्टरों की मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है यह आंकड़ा और भी बढ़ रहा है
#prmews india