एक उम्मीद जन सेवा करना कल्याण समिति की सचिव ने पीडब्ल्यूडी को भेजा पत्र

एक उम्मीद जन सेवा करना कल्याण समिति की सचिव ने पीडब्ल्यूडी को भेजा पत्र सिकंदरा कस्बा से बैजाम ऊ तक जाने वाले 12 किलोमीटर लंबे खस्ताहाल मार्ग को बनवाने के लिए एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति ने लोग निर्माण विभाग को प्रार्थना पत्र दिया है एक उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति की दीक्षा यादव ने बताया कि सिकंदरा से बैजा मऊ तक जाने वाले मार्ग की लंबाई करीब 10 से 12 किलोमीटर है मौजूदा समय से मार्ग पर दो से तीन फीट तक सैकड़ो गड्ढे हो गए जिससे होकर प्रतिदिन सैकड़ो लोग व छात्र आवागमन करने को मजबूर हैं ऐसे में कई बार हादसे भी होते हैं सबसे बुरी स्थिति बरसात के मौसम में होती है वहीं बा लू लदे ओवरलोड वाहनों के आवागमन से मार्ग और भी क्षतिग्रस्त हो रहा है इन पर जिम्मेदार भी अंकुश नहीं लग रहे हैं जिससे लोगों की जान जोखिम बना रहता है वहीं प्रदेश सरकार भी ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश पूर्व में ही दे चुकी है इसके बावजूद उक्त मार्ग का दूस्ती कारण नहीं कराया जा रहा है मामले में पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता विमल मिश्रा ने बताया कि लखनऊ से एस्टीमेट पास होकर आते ही एक में के अंदर रोड बनने का काम शुरू कर दिया जाएगा कानपुर देहात से साहिल कटियार की खास रिपोर्ट #viral #viralvideo publicroute.co.in #kanpurpolice #kanpurnews #dekhshayadav #yogi #modi