1 बजे तक की बड़ी खबरें।

➡लखनऊ-योगी सरकार में अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, पुलिस ने एनकाउंटर में 222 दुर्दांत अपराधी ढेर, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 8,118 हुए घायल, 20,221 इनामी बदमाशों को किया गया गिरफ्तार, 79,984 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई हुई, 930 पर NSA,142 अरब से अधिक की संपत्ति जब्त, ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत 51 अभियुक्तों को मृत्युदंड, 6,287 अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा, 1,091 अपराधियों को 20 वर्ष से अधिक की सजा , STF ने 653 जघन्य अपराध घटित होने से पहले रोके, 130 आतंकवादियों और 171 रोहिंग्यों को अरेस्ट किया
➡लखनऊ-सीएम योगी आदित्यनाथ ने विनम्र श्रद्धांजलि दी, अरविंद सिंह जी मेवाड़ का निधन अत्यंत दुःखद-सीएम, ‘उनका जीवन राजस्थान की विरासत को सहेजने में रहा’, अरविंद सिंह जी जनसेवा को समर्पित रहे- सीएम, ‘प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को श्री चरणों में स्थान दें’, ‘शोकाकुल परिजनों को अथाह दुःख सहनें की शक्ति दें’
➡लखनऊ -होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, आशुतोष टंडन गोपाल के आवास पर आयोजन, होली मिलन समारोह में पहुंच रहे BJP के बड़े नेता, डिप्टCM ब्रजेश पाठक होली मिलन समारोह में पहुंचे, होली मिलन समारोह में पहुंचे खेली फूलों की होली
‘2027 में भी BJP की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी’
➡लखनऊ -यूपी BJP चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्रनाथ पांडे का बयान, 70 जिला इकाईयों में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण-महेंद्रनाथ, नवनिर्वाचित जिलाध्यक्षों को बधाई,शुभकामनाएं-महेंद्र, अन्य निर्वाचन जिलों में जल्द प्रक्रिया पूर्ण होगी-महेंद्र
➡लखनऊ-सीएम योगी ने नए जिलाध्यक्षों का बधाई दी, बीजेपी के नए जिलाध्यक्षों को शुभकामनाएं-CM, नए महानगर अध्यक्षों को भी बधाई- सीएम, BJP की नीतियों,सिद्धांतों का पालन करें-सीएम
➡लखनऊ-बीजेपी ने 68 जिलों के जिलाध्यक्ष घोषित किए, 5 महिलाओं को भी जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी, कानपुर देहात से रेणुका सचान बीजेपी जिलाध्यक्ष, प्रयागराज गंगापार से निर्मल पासवान जिलाध्यक्ष, संत कबीर नगर से नीतू सिंह जिलाध्यक्ष बनीं, मैनपुरी से ममता सिंह राजपूत बीजेपी जिलाध्यक्ष, शाहजहांपुर महानगर से शिल्पी गुप्ता अध्यक्ष बनीं , पिछड़ी और दलित मिलाकर कुल 29 जिलाध्यक्ष , अगड़ी जातियों से कुल 39 जिलाध्यक्ष बनाए गए, यूपी में संगठन के हिसाब से कुल 98 जिले बनाए हैं
➡हमीरपुर -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे हमीरपुर, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्रावती वर्मा से मुलाकात की, सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से कर रहे मुलाकात, महोबा सांसद अजेंद्र राजपूत के आवास के लिए करेंगे प्रस्थान, संसद के नवविवाहित पुत्र और बहू को देंगे आशीर्वाद
➡हमीरपुर-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ‘जो 80 और 20 की बात कर रहे हैं वो योगी नहीं’, बंटवारे की बात योगी नहीं कर सकता- अखिलेश, कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं बनता- अखिलेश, योगी अपने विचार से बनता है- अखिलेश यादव
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, ‘एकरंगी लोग बहुरंगी लोगों को पसंद नहीं करते’, एकरंगा से, काले चश्मे से ऐतराज है-अखिलेश, ‘हम वो लोग हैं जो गुलदस्ता बनाना चाहते है’, हम एक नहीं कई रंगों से होली खेलते हैं-अखिलेश
➡वाराणसी -जिला जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर गंभीर आरोप, जेल की महिला डिप्टी जेलर ने लगाए गंभीर आरोप, जिला जेल अधीक्षक पर अभद्रता,बदसलूकी का आरोप, जेल अधीक्षक ने दी थी जान से मारने की धमकी, जेल अधीक्षक उमेश सिंह पर शोषण का आरोप
जेल कंपाउंड में कर्मचारियों के सामने कमेंट का आरोप, पहले भी एक महिला डिप्टी जेलर आरोप लगा चुकी है, उमेश सिंह के खिलाफ अभद्रता का लगा चुकी है आरोप, मुख्यालय में शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, वाराणसी के जिला जेल का मामला
➡अमरोहा-बाइक सवार दबंगों ने दिनदहाड़े फायरिंग की, पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने को लेकर युवक पर फायरिंग, मारपीट कर युवक को किया गंभीर घायल, बाइक सवार 3 दबंग फायरिंग कर हुए फरार, गजरौला थाना क्षेत्र के HP पेट्रोल पंप का मामला
➡कन्नौज -घर में घुसकर किशोरी से छेड़छाड़, किशोरी को घसीटकर अपने घर ले गए दबंग, पीड़िता ने 1 नामजद सहित 2 के खिलाफ दी तहरीर, गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡मेरठ-ट्रेन की चपेट में आकर युवती की दर्दनाक मौत, शोरूम में जॉब के इंटरव्यू को जा रही थी युवती,ट्रेन की चपेट में आने से युवती के उड़े चीथड़े, रेलवे क्रॉसिंग क्रॉस पार करते वक़्त हुआ हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा,जांच की शुरू, परतापुर थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर का मामला
➡हमीरपुर -बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बारे में बोले अखिलेश यादव, जिन लोगों ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को बनाया था-अखिलेश, वह लोग बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनाकर भूल गए- अखिलेश, ‘रफ्तार की गति को न समझने पर हो सकता कमर दर्द’, ‘बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर उछल-उछल कर चलना पड़ता है’, सांसद के बेटे की शादी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे
➡महोबा -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे महोबा, कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से किया स्वागत, सपा सांसद अजेंद्र राजपूत के आवास पर पहुंचे, अजेंद्र राजपूत के पुत्र और वधु के देंगे आशीर्वाद, कनकुआ गांव में सांसद के आवास पर कार्यक्रम
➡कोसानी-उत्तरी मैसेडोनिया में नाइट क्लब में लगी आग, 51 लोगों की आग में जलकर दर्दनाक मौत, हादसे में कई लोग आग गंभीर रुप से झुलसे, हादसे के वक्त क्लब में करीब 1500 लोग थे, पाइरो टेक्निक इफेक्ट से आग लगने की आशंका
➡अमेरिका-अमेरिका में तूफान ने मचाई तबाही,32 की मौत, कई हिस्सों में आए तूफान से सैकड़ों लोग घायल, तूफान की चपेट में आने से कई मकान ध्वस्त, तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित, प्रभावित क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई
➡देहरादून-मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इस्तीफा दिया, उत्तराखंड के वित्त मंत्री ने इस्तीफा दिया, विवादों के बाद प्रेमचंद्र अग्रवाल ने इस्तीफा दिया, पहाड़ियों को गाली देने वाले मंत्री का इस्तीफा, इस्तीफे के ऐलान के वक्त रो पड़े प्रेमचंद्र, पहाड़ के लोगों पर दिया था विवादित बयान, बजट सत्र में प्रेमचंद्र अग्रवाल ने दिया था बयान