अवनीश दीक्षित के बाद अब कमलेश फाइटर और उसके साथियों की संपत्ति जब्त करने तैयारी

अवनीश दीक्षित के बाद अब कमलेश फाइटर और उसके साथियों की गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस कमलेश और उसके कई साथियों की संपत्तियों को पहले ही चिह्नित कर चुकी है। नजीराबाद क्षेत्र में रहने वाले कमलेश फाइटर और उसके सात साथियों के खिलाफ शहर के कई थानों में वसूली, रंगदारी मांगने समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज है।
इनमें कई मामलों में पुलिस चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। साथ ही नजीराबाद पुलिस कमलेश की हिस्ट्रीशीट भी खोल चुकी है। उसका गैंग भी इंटर रेंज स्तर पर पंजीकृत है। स्वरूपनगर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हो चुका है। अब पुलिस कमलेश फाइटर और उसके साथियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भई जल्द शुरू करेगी।
गैंग सरगना कमलेश कुमार उर्फ कमलेश फाइटर, संजय पाल, सूरज कुमार उर्फ मजनू, मुशीर खान, शानू लफ्फाज, मोहम्मद रियाज, राजा त्रिपाठी उर्फ प्रदीप त्रिपाठी।