कानपुर से UP STF ने बदमाश मो. तालिब अंसारी को किया गिरफ्तार, इतने हजार का इनाम था घोषित

यूपी एसटीएफ की टीम ने प्रतापगढ़ के रहने वाले इनामी बदमाश मो. तालिब अंसारी को कानपुर के अरौल थानाक्षेत्र के टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार कर लिया। बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित था। एसटीएफ की टीम उसकी काफी समय से तलाश कर रही थी।
बदमाश मो. तालिब पर प्रतापगढ़, जौनपुर, देवरिया में गोवंश तस्करी समेत कई अन्य संगीन धाराओं के मामले दर्ज है। प्रतापगढ़ पुलिस को लगातार वह चकमा देकर फरार हो रहा था। इस पर पुलिस ने बदमाश पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था, साथ ही एसटीएफ की टीम भी बदमाश की तलाश कर रही थी। सोमवार को एसटीएफ की टीम को बदमाश के लखनऊ से होते हुए कन्नौज जा रहा था। इसी दौरान एसटीएफ ने उसे कानपुर के अरौल से गिरफ्तार कर लिया।
मो. तालिब अंसारी जिला जौनपुर के थाना खुटहन ग्राम पटैला का रहने वाला था। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि वह ट्रक चलाने का काम करता है। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोवंश तस्करी करने का काम करता है। वह अलग-अलग जनपदों से ट्रकों से गोवंशों को लादकर बिहार लेकर जाता। बदमाश मो. तालिब अंसारी को देवरिया व जौनपुर की पुलिस गोवंशों की तस्करी करने में जेल भेज चुकी है।