कानपुर में DM जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया निरीक्षण: CMO समेत इतने कर्मचारी मिले अनुपस्थित

कानपुर में मंगलवार सुबह जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सीएमओ ऑफिस का औचक निरीक्षण किया। सीएमओ ऑफिस पहुंचते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी समेत 34 लाेग अनुपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने फटकार लगाते हुए सभी पर कार्रवाई की बात कही। जिलाधिकारी ने सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
मंगलवार सुबह करीब 10:10 मिनट में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह सीएमओ कार्यालय में सीएमओ के कमरे में पहुंचे। सीएमओ अपने कमरे में बैठे नहीं मिले। इस पर कर्मचारियों ने सीएमओ को जिलाधिकारी के आने की जानकारी दी। इसके बाद जिलाधिकारी ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया। उसमें दर्ज सभी की उपस्थित को चेक किया। इस दौरान उनको मिला की 101 कर्मचारी में 34 लोग अनुपस्थित है। जिसमें सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी भी शामिल है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अधिकारी सरकार के आदेश को नहीं मान रहे। उन्होंने कर्मचारियों को सीएमओ ऑफिस और कांशीराम अस्पताल में साफ-सफाई के लिए ध्यान रखने के लिए कहा। सरकार स्वच्छता को लेकर काफी जागरूक है। इस परिसर को तो खास कर साफ सुथरा बनाकर रखे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दोबारा निरीक्षण में भी यही कर्मचारी गायब मिले तो इन सभी पर विभागी कार्रवाई की जाएगी।