पुलिया से टकराकर गड्ढे में गिरी बाइक, दो की मौत, तीन युवक घायल
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार पांच युवक पुलिया से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को सीएचसी गजनेर पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। बाकी तीन घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उन्हें हैलट अस्पताल रेफर किया गया
यह हादसा अकबरपुर थाना क्षेत्र के आलमचंद्रपुर निवासी इमरान (22), उसके भाई अमीन (20), गांव के छुट्टन (30), सलावतपुर निवासी छोटू (23), और सुशील (30) के साथ हुआ। वे सभी गजनेर स्थित सरदार गेस्ट हाउस में शादी समारोह में वेटर का काम करने गए थे और रात करीब एक बजे बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक में हेडलाइट नहीं होने के कारण वे डिपर (साइड लाइट) के सहारे चल रहे थे। जब वे गजनेर थाना से महज 100 मीटर दूर पहुंचे, तो बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इसके कारण सभी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए
सीएचसी गजनेर में डॉक्टर सलिल सचान ने सुशील और छुट्टन को मृत घोषित कर दिया, जबकि इमरान, आमिर और छोटू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसे के बाद परिजनों में गहरी शोक की लहर दौड़ गई, वे घटनास्थल पर पहुंचकर रोते-बिलखते रहे। थानाध्यक्ष प्रशिक्षु सीओ आलोक सिंह ने बताया कि शव को मोर्चरी भेजा गया है और परिवार को घटना की सूचना दी गई है