योगी सरकार ने यूपी में संविदाकर्मियों का मानदेय बढ़ाया, अब हर महीने मिलेगा अधिक रुपये
उत्तर प्रदेश में नगरीय निकायों में आउटसोर्स पर काम कर रहे सफाई कर्मियों का मानदेय अब तय कर दिया गया है। इन सफाई कर्मियों को रोजाना 412 रुपए और हर महीने 10,712 रुपए दिए जाएंगे। इस निर्णय की जानकारी उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव नगर विकास, अमित कुमार सिंह ने सभी नगर आयुक्तों और अधिशासी अधिकारियों को निर्देश भेजकर दी
उत्तर प्रदेश में कुल 762 नगरीय निकाय हैं, जिनमें अधिकांश में आउटसोर्स पर सफाई कर्मी काम करते हैं। लंबे समय से इन कर्मियों को उचित वेतन की मांग उठ रही थी, जिसके बाद नगर विकास विभाग ने इन कर्मियों को हॉटस्पॉट क्षेत्रों में काम करने के लिए न्यूनतम मजदूरी देने का निर्णय लिया है
नगर निकायों को भेजे गए निर्देशों के अनुसार, श्रम विभाग में जो अकुशल श्रमिक काम कर रहे हैं, उनकी एक दिन की मजदूरी 412 रुपए तय की गई है। इसके साथ ही महीने में चार दिन की छुट्टी के हिसाब से उन्हें 26 दिन का मानदेय दिया जाएगा। इन निर्देशों में लापरवाही न करने की चेतावनी दी गई है, और अगर कहीं भी शिकायत मिलती है तो दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी इस कदम से सफाई कर्मियों को उचित मानदेय मिल सकेगा और उनके कार्यों की सराहना भी होगी, जिससे उनकी स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है