लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर कार डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई, पांच डॉक्टरों की मौत हुई
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पांच डॉक्टरों की जान चली गई। यह हादसा तड़के साढ़े तीन बजे के आसपास हुआ, जब एक स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में ट्रक से टकरा गई। जानकारी के अनुसार, ये डॉक्टर सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए थे और एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लखनऊ लौट रहे थे
हादसे का यह दर्दनाक मंजर कन्नौज के एक्सप्रेस-वे पर किलोमीटर संख्या 196 के पास हुआ। हादसे में मौत का शिकार होने वाले सभी डॉक्टर लखनऊ से आगरा की ओर लौट रहे थे। कार में नींद आने के कारण चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे कार डिवाइडर तोड़ते हुए आगरा से लखनऊ जाने वाली दिशा में पहुंच गई और वहां से आ रहे ट्रक से टकरा गई
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। इस दुर्घटना में पांच डॉक्टरों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस अब इस हादसे की जांच कर रही है