खरगोन पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी करते आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना बेड़िया दिनांक 16.11.2024
• थाना बेड़िया पर अवैध गांजे के 02 प्रकरण किए पंजीबद्ध
• दोनों प्रकरणों मे पुलिस ने किए अवैध गांजे बेचने वाले 02 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
• आरोपीयो के कब्जे से कुल 2 किलो 720 ग्राम गांजा जप्त
• कुल जप्तशुदा गांजे की कीमत लगभग 28,500/-रुपये जप्त
• आरोपियों के कब्जे से परिवहन मे उपयोग की गई बाइक कीमती लगभग 1,00,000/- रुपये की भी जप्त
• महेंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे अवैध रूप से गांजे तस्करी
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह बारीया के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” के तहत जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । इसी तारत्मय में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की सूचना प्राप्त होने पर थाना बेड़िया पर अवैध मादक पदार्थ (गांजा) देने जा रहे आरोपीयो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 15.11.24 को थाना प्रभारी बेड़िया उनि श्री धर्मेन्द्र यादव को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि, 01 व्यक्ति नई मिर्ची मण्डी बैडिया के पास अवैध रूप से गाँजा बेचने के फिराक घूम रहा है । मुखबीर सुचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बेड़िया उनि श्री धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया व मुखबिर की सूचना से अवगत करवा कर बताए स्थान पर रवाना किया गया ।
पुलिस टीम के द्वारा मौके पर रवाना होकर मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्ति की तलाश की गई जिसमे एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे घेराबंदी कर पुलिस टीम ने पकड़ा व उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम बादल निवासी ग्राम जुनाबिलवा थाना भगवानपुरा का होना बताया । बादल के पास मिली थैली को चेक करने पर उसमे पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला मिला । पुलिस टीम के द्वारा से आरोपियों से गाँजा रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज व लाईसेंस के होने का पूछने पर उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपी बादल के कब्जे से कुल 01 किलो 420 ग्राम गांजा कीमत लगभग 15,000/-रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया व आरोपी बादल के विरुद्ध थाना बेड़िया पर अपराध क्रमांक 248/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
इसी प्रकार थाना बेड़िया पर राजश्री ढाबे के आगे सनावद रोड वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बिना नंबर की हीरो स्ट्रीम मोटरसाइकल पर अवैध रूप से गाँजा लिए सनावद से बेड़िया तरफ आ रहा है । पुलिस टीम के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर के बताए हुलिये के व्यक्ति को रोक कर पकड़ा गया व उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम चुन्नीलाल निवासी काबरी थाना भगवानपुरा का होना बताया ।
चुन्नीलाल के पास मिली थैली को चेक करने पर उसके पास पुलिस टीम को अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला मिला । पुलिस टीम के द्वारा से आरोपियों से गाँजा रखने के संबंध मे वैध दस्तावेज व लाईसेंस के होने का पूछने पर उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा आरोपी चुन्नीलाल के कब्जे से कुल 01 किलो 300 ग्राम गांजा कीमत लगभग 13,500/-रुपये व बिना नंबर की हीरो स्ट्रीम मोटरसाइकल कीमती 1,00,000/- रुपये को नियमानुसार विधिवत जप्त किया गया व आरोपी चुन्नीलाल के विरुद्ध थाना बेड़िया पर अपराध क्रमांक 249/2024 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ़्तारशुदा आरोपियों के नाम-
- बादल पिता गंगाराम भादले उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम जुनाबिलवा
- चुन्नीलाल पिता थावरिया तंवर उम्र 30 वर्ष निवासी काबरी
पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना के द्वारा प्रत्येक प्रकरण मे पुलिस टीम को 5000/- रुपये के इनाम से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।
पुलिस टीम-
उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी बेड़िया उनि श्री धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व मे सहायक उप निरीक्षक महबूब खान, सहायक उप निरीक्षक पूनम पवार,प्रधान आरक्षक533 राजन चौहान,आरक्षक 850 राजीव गुर्जर, आरक्षक 420 महिपाल, आरक्षक 643 कैलाश, आरक्षक 1050 अखिलेश, आरक्षक 336 दुले सिंह, आरक्षक 266 कमल, आरक्षक 429 सरदार निगम,आरक्षक 901 पूनम पांडे, आरक्षक 1039 स्वाती बेला, साइबर सेल से आरक्षक अभिलाष का विशेष योगदान रहा ।