महिला की हत्या कर शव दफनाने का मामला: जिम ट्रेनर की मिली दो दिन की पुलिस रिमांड
शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता के हत्यारोपी जिम ट्रेनर विमल कुमार उर्फ विमल सोनी का 48 घंटे का पुलिस कस्टडी रिमांड कोर्ट ने दिया है। बुधवार सुबह उसे जेल से निकालकर विवेचक के सुपुर्द कर दिया जाएगा। पुलिस ने विमल से विस्तृत पूछताछ करने, एकता का मोबाइल व जिम बैग बरामद करने के लिए 7 दिन का पुलिस कस्टडी रिमांड मांगा था।
विवेचक धर्मेंद्र कुमार राम ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में कहा था कि विमल ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि एकता गुप्ता को ऑफिसर्स क्लब की जमीन में दफनाया था। देर रात खुदाई करने पर कंकाल पुलिस ने बरामद किया था। हत्यारोपी ने एकता के जिम बैग और मोबाइल को तोड़कर फेंकने की बात कही है लेकिन उसकी बरामदगी नहीं हो सकी है। मृतका को दफनाने के लिए जो गड्ढा खोदा गया था उसे कम समय में खोदना संभव नहीं था। इसके लिए कब से तैयारी की जा रही थी, उसका उद्देश्य क्या था, इस बारे में हत्यारोपी से विस्तृत पूछताछ नहीं की जा सकी थी। इसलिए विवेचक ने विमल को सात दिन के लिए पुलिस अभिरक्षा में देने की मांग की थी।
हत्यारोपी विमल सोनी से पूछताछ के लिए पुलिस ने 100 से ज्यादा सवालों की सूची तैयार की है। पूछताछ के दौरान की लखनऊ की फोरेंसिक टीम क्राइम सीन का रूपांतरण करेगी और कानपुर की फोरेंसिक टीम दोबारा जांच करेगी। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने कहा कि अभी उनके पास 60 दिन का समय है। जरूरत पड़ने पर दोबारा रिमांड एप्लीकेशन डाली जाएगी।
विवेचक को सीजेएम कोर्ट से एकता की मां का डीएनए सैंपल लेने की अनुमति मिल गई है। विवेचक ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र देकर कहा था कि एकता की 55 वर्षीय मां सुनीता गुप्ता शुक्लागंज के ऋषि नगर में रहती हैं। एकता के बरामद अवशेष की मृतका की माता सुनीता का डीएनए सैंपल लेकर जांच कराना जरूरी है जिससे मृतका के शव के अवशेष से मृतका की पहचान हो सके। कोर्ट ने विवेचक की अर्जी मंजूर कर ली है।
एकता के पति राहुल गुप्ता ने 25 जून को कोतवाली में विमल के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि उसकी पत्नी एकता को जिम ट्रेनर विमल कुमार उर्फ विमल सोनी ने पानी की बोतल में नशीला पदार्थ 24 जून को मिलाकर पिलाया और अपहरण कर ले गया। पत्नी किसी कार्यक्रम में जाने के लिए रुपये और जेवरात भी लिए थी। किसी अनहोनी की आशंका है। विवेचना के दौरान 27 अक्तूबर को विमल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।