एकता हत्याकांड: जिम ट्रेनर विमल अब पुलिस को अनकहे राज बताएगा, अगले 48 घंटे अहम, अब तक कबूली ये बातें
उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई चर्चित एकता हत्याकांड में अब हर राज सामने आने की उम्मीद है। पुलिस को आरोपी जिम ट्रेनर विमल को 48 घंटों के लिए कस्टडी रिमांड पर रखने की अनुमति मिल गई है। आज उसे जेल से निकालकर विवेचक के सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने आरोपित से विस्तृत पूछताछ करने, मृतका का मोबाइल और जिम बैग बरामद करने के लिए सात दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन कोर्ट ने दो दिन का कस्टडी रिमांड मंजूर किया
विमल को कोर्ट में तलब किया गया था और विवेचक धर्मेंद्र कुमार राम ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया। इस पत्र में उन्होंने बताया कि विमल ने पुलिस को दिए बयान में उस स्थान का खुलासा किया था, जहां एकता गुप्ता के शव को दफनाया गया था। रात में खुदाई करने पर मृतका का मानव कंकाल बरामद हुआ। आरोपी ने यह भी बताया था कि उसने एकता का जिम बैग और मोबाइल फेंक दिया था, लेकिन अब तक इनकी बरामदगी नहीं हो सकी है
पुलिस का कहना है कि मृतका को गाड़ने के लिए जो गड्ढा खोदा गया था, उसे कम समय में खोदना संभव नहीं था, जिससे यह सवाल उठता है कि यह योजना कितने समय से चल रही थी और आरोपी का उद्देश्य क्या था। इस मामले की गहराई से जांच जारी है