
एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या को 23 दिन हो चुके हैं, और मुंबई पुलिस इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई के कनेक्शन की तलाश कर रही है। अब तक की सभी गिरफ्तारियां बिश्नोई गैंग से जुड़ी हुई हैं। हालांकि, बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में इस हत्या के तार मुंबई की बिल्डर लॉबी से जोड़ने का शक जताया है। उन्होंने कहा कि उनके पिता की हत्या एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसमें बिल्डर लॉबी का हाथ हो सकता है
जीशान ने बताया कि हत्या की योजना बड़े स्तर पर बनाई गई थी और इसके तहत लॉरेंस बिश्नोई के नाम का नैरेटिव फैलाया गया, ताकि असली सच को छिपाया जा सके। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि एक प्रोजेक्ट के मुद्दे पर शिवसेना यूबीटी के नेता अनिल परब के साथ उनकी अनबन थी, जो संभवतः इस हत्या से संबंधित हो सकती है
बाबा सिद्दीकी की हत्या 12 अक्टूबर की रात हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया। मीडिया में यह खबर भी आई कि पकड़े गए आरोपियों ने बिश्नोई के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया। हालांकि, जीशान सिद्दीकी इस नैरेटिव से संतुष्ट नहीं हैं और मानते हैं कि बिल्डर लॉबी की भूमिका की अनदेखी की जा रही है। उनका यह भी कहना है कि जांच को सही दिशा में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है