Indian Railway: त्योहारों पर रेलवे ने निकाली स्पेशल ट्रेनें, इन जगहों पर जाने वाले यात्री उठा सकेंगे लाभ, जाने
त्योहारों पर चलाई गईं स्पेशल ट्रेनों के कारण सेंट्रल स्टेशन पर बढ़ने वाला लोड कम करने के लिए कई स्पेशल ट्रेनें गोविंदपुरी से संचालित किए जाने का निर्णय हुआ है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि नई दिल्ली से दरभंगा के लिए आरक्षित सुपरफास्ट ट्रेन 02262 प्रत्येक बुधवार और रविवार को रात 12.20 बजे नई दिल्ली से चलकर अगले दिन सुबह 6.30 बजे गोविंदपुरी स्टेशन पहुंचेगी।
इसकी रिवर्स ट्रेन 02261 दरभंगा से बुधवार और रविवार रात 11.20 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 1.10 बजे गोविंदपुरी आएगी। उधना से बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन 09067 गुरुवार सुबह 5.30 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5.25 बजे गोविंदपुरी आएगी। इसकी रिवर्स ट्रेन शुक्रवार रात 11.45 बजे बरौनी से चलेगी और शाम 5.45 बजे गोविंदपुरी आएगी।