उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों के राशन कार्ड हुए निरस्त, कहीं आपका भी तो नहीं हुआ कैसिंल, जाने

आपूर्ति विभाग में आयकर के दायरे में आने वाले 41,873 लोगों के राशन कार्ड निरस्त कर दिए हैं।इससे पहले लखपति किसानों के भी राशन कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं।
आयकर के दायरे में आने वाले कोटेदारों से मुफ्त में राशन ले रहे थे। खाद एवं रसद विभाग ने आयकर विभाग से आयकर अदा करने वाले लोगों की सूची मंगवाई थी। आधार से उसका मिलान किया गया तो पता लगा की ऐसे लोगों के भी राशन कार्ड बन गए हैं जो पात्रता की सूची में नहीं आते हैं ।
जिले में आयकर के दायरे में आने वाले 41,873 लोग निश्शुल्क राशन ले रहे थे। 5427 लखपति किसान भी इसका लाभ उठा रहे थे। मुख्यालय से इसका ब्यौरा आपूर्ति विभाग को भेजा गया। सभी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों को अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त करने के निर्देश दिए गए।
सरकार कोरोना कल से राशनकार्ड धारकों को निशुल्क राशन दे रही है। हर राशन कार्ड पर प्रति यूनिट पांच किलो राशन दिया जा रहा है।इसमें तीन किलो चावल व दो किलो गेहूं मिलता है। राशन लेने वाले अपात्रों के राशनकार्ड निरस्त कर दिए गए हैं। ई-केवाईसी के माध्यम कार्डधारकों के सत्यापन की प्रक्रिया भी चल रही है