कानपुर: भोपाल क्राइम ब्रांच ने पकड़ा अरमापुर से 15 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी
भोपाल पुलिस ने शुक्रवार को अरमापुर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए विजय नगर से धोखाधड़ी के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। प्रयागराज निवासी इस आरोपी ने भोपाल स्थित एक डेयरी प्रोडक्ट निर्माता कंपनी के सीईओ और कर्मचारियों के साथ मिलकर कंपनी काे लगभग 15 करोड़ रुपये का चूना लगाया था।
डेयरी प्रोडक्ट बनाने और निर्यात करने वाली भोपाल की कंपनी जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स के वित्त अधिकारी प्रदीप कुमार राठौर ने कंपनी के सीईओ सुनील त्रिपाठी व अन्य कर्मचारी वामिक सिद्दीकी और एक अन्य कंपनी के डायरेक्टर रितेश पंजाबी व बलजीत शर्मा के विरुद्ध आपस में मिलीभगत कर दुबई आधारित कंपनी को अनाधिकृत रूप से डिस्काउंट व ब्रांड प्रमोशन के नाम पर इनवाइस में हेरफेर कर 15 करोड़ रुपए गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।
कंपनी में गड़बड़ी की आशंका पर स्टॉक की जांच की गई तो 800 टन बटर और 100 टन व्हे पाउडर कम मिला। फाइनेंस अधिकारी प्रदीप कुमार की तहरीर पर थाना हबीबगंज में चार आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी व आपराधिक षड्यंत्र तथा साइबर अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुकदमे में वांछित 10 हजार के इनामी वामिक सिद्दीकी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को अरमापुर पुलिस के सहयोग से शुक्रवार को विजयनगर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी राम मूरत पटेल ने बताया कि आरोपी को भोपाल पुलिस को सौंप दिया गया है। भोपाल पुलिस उसे अपने साथ लेकर गई है। 47 वर्षीय आरोपी वामिक सिद्दीकी तेलियरगंज, शिवकुटी, प्रयागराज का रहने वाला है।