कानपुर में चली तबादला एक्सप्रेस, गोविंद नगर थाना प्रभारी हटे, कई के कार्य क्षेत्र बदले
महादेव नगर के साहिल की हत्या के मामले में जांच में लापरवाही के दोषी पाए गए गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा को हटाकर उन्हें महिला अपराध प्रभारी व एंटी भू माफिया सेल-नारकोटिक्स सेल का प्रभारी बनाया गया। जबकि घाटमपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक गोविंद नगर थाने का चार्ज दिया गया।
पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने शनिवार को कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किए तो कई को थानों का अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक भी बनाया है। इसमें पुलिस आयुक्त के पीआरओ रहे धनंजय कुमार पांडेय को घाटमपुर थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। इसी तरह बादशाहीनाका थाने के अरविंद कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक शिवराजपुर थाना, महिला थाना के राजीव कुमार सिंह के बादशाहीनाका थाना का चार्ज दिया गया।