< > लिपस्टिक लगाना पड़ा भारी, महिला दफादार का हुआ तबादला - PR news india , Public Route, PR news ,
अपराधचेन्नईराज्य समाचार

लिपस्टिक लगाना पड़ा भारी, महिला दफादार का हुआ तबादला

चेन्नई- ग्रेटर चेन्नई नगर निगम की पहली महिला दफादार (मार्शल) का तबादला कर दिया गया है। उसकी खता बस इतनी थी कि उसने पिछले महीने एक आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान लिपस्टिक न लगाने के निर्देश की अवहेलना की। जिसके चलते महिला दफादार का तबादला कर दिया गया।

मामला ग्रेटर चेन्नई नगर निगम का है जहां माधवी नाम की महिला दफादार को मेयर ऑफिस से तबादला कर मनाली जोन वाले ऑफिस में भेज दिया गया है। हालांकि, मेयर प्रिया ने जोर देकर कहा कि ट्रांसफर का लिपस्टिक लगाने से लेना-देना नहीं है। माधवी के तबादले के बाद से चेन्नई मेयर के दफ्तर में दफादार का पद खाली पड़ा है।

मेयर के पर्सनल असिस्टेंट ने दफादार एसबी माधवी को लिपस्टिक लगाकर न आने के निर्देश दिये गए थे। जिसके बाद माधवी द्वारा सवाल उठाए जाने पर कुछ ही मिनटों में उन्हें तबादले का आदेश थमा दिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, PA की ओर से 6 अगस्त को भेजे गए मेमो के जवाब में माधवी ने लिखा, ‘आपने मुझे लिपस्टिक लगाने से मना किया, लेकिन मैंने लगाई। अगर यह अपराध है तो मुझे वह सरकारी आदेश दिखाएं जो मुझे लिपस्टिक लगाने से रोकता हो।’माधवी ने कहा ऐसे निर्देश मानवाधिकारों के खिलाफ हैं। आपका मेमो तभी प्रभावी होता है अगर मैंने ड्यूटी के घंटों में काम नहीं किया होता.’ मेमो में माधवी पर ‘कर्तव्य में लापरवाही’, ‘ड्यूटी आवर्स के दौरान काम पर न आना’ और ‘वरिष्ठों के आदेशों की अवहेलना’ जैसे आरोपों का जिक्र है.

नगर निगम की मेयर प्रिया ने कहा कि दफादार ने महिला दिवस के दौरान एक फैशन शो में भाग लिया था, जिसकी आलोचना हुई। DMK की सदस्य मेयर ने कहा, ‘इसकी जानकारी उसे दी गई थी, साथ ही वह दफादार मैट लिपस्टिक लगाती थी, जो काफी भड़काऊ लगती थी। चूंकि मेयर के ऑफिस में मंत्रियों और अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, मेरे पीए ने उससे कहा कि वो ऐसे शेड्स न लगाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
X Alleges Indian Govt Ordered Account Suspension | Farmers Protest | Khalistani कहने पर BJP MLA पर भड़के IPS अधिकारी | Mamata Banerjee | TMC दिल्ली के अधिकारियों को डरा रही है BJP #kejriwal Rahul Gandhi ने बोला BJP पर हमला, ‘डबल इंजन सरकार मतलब बेरोज़गारों पर डबल मार’