प्रदेश के यूवाओ को तकनीकी रूप से बनाना है निपुण
विश्वकर्मा पूजा के पावन उपलक्ष उत्तर प्रदेश सरकार की विश्वकर्मा श्रम योजना के तहत कानपुर नगर विश्वकर्मा प्रशिक्षण केंन्द्र चित्रा डिग्री कालेज,गल्लामंड़ी में विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथी प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । प्रशिक्षार्थियो को भगवान विश्कर्मा की म़हत्वता बताते हुए उन्हें निर्माण एंव स़ृजन का देवता बताता वताया व रामायण काल में उनकी मत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला । इसी के साथ प्रशिक्षक जितेन्द्र कुमार ने भारत सरकार द्वारा विकसित विश्वकर्मा श्रम योजना के महत्व बताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के स्वप्न को उजागर किया । जिसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के यूवाओ को तकनीकी रूप से निपुण बनाना है ।