कारोलबाग में मकान ढहा, 12 लोग निकाले गए मलबे से
नई दिल्ली। दिल्ली के करोलबाग इलाके में एक मकान ढहने बड़ा हादसा हुआ है। इमारत का कुछ हिस्सा ढहने से कुछ लोग मलबे में फंस गये। सूचना पाकर मौके पर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं हैं। दिल्ली फायर ब्रिगेड को आज सुबह 9:11 बजे इमारत ढहने के संबंध में कॉल आई। यह हादसा ऐसे वक्त में हुआ है, जब राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश हो रही है। बता दें कि ढहने वाली बिल्डिंग करीब 25 वर्ग गज क्षेत्र में फैली हुई थी, जो पुरानी थी। हादसे के बाद अब तक 12 लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है।
मामले पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सिंह ने घटना का जिक्र करते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “करोलबाग इलाके में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। डीएम को आदेश गये दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हरसंभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और हादसे के कारणों का पता लगाएं। इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ। सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी।”