जम्मू कश्मीर में पहले चरण के चुनाव में वोटिंग शुरू
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है। बुधवार को 24 सीटों पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती समेत 219 उम्मीदवार मैदान में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वोटिंग करने की अपील की है।
बुधवार को जम्मू-कश्मीर के सात जिलों की 24 विधानसभा सीट पर चुनाव चल रहे हैं। 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवारों के लिए 23 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। विस्थापित कश्मीरी पंडित बहुल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, शोपियां, पुलवामा और कुलगाम जिले के 16 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
आज इन दिग्गजों पर फैसला लेगी जनता
पहले चरण में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती (श्रीगुफवारा-बिजबेहरा), चार बार के विधायक एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के अनुभवी नेता एमवाई तारिगामी (कुलगाम), अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव एवं पूर्व मंत्री गुलाम अहमद मीर (दूरू), नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) की सकीना इटू (डीएच पोरा) और पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीरजादा सईद (अनंतनाग) के भाग्य का भी फैसला वोटिंग मशीन में कैद हो रहा है।