उत्तर प्रदेशकानपुर नगर
अवनीश गैंग का एक और गुर्गा गिरफ्तार, कब्जा करता था घरों पर
मंगलवार को अनवरगंज पुलिस ने प्रेसक्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के एक और वांछित साथी एखलाक खान को गिरफ्तार कर लिया। 30 जुलाई को गुरबतउल्ला पार्क डिप्टी का पड़ाव निवासी मोहम्मद मुफीद खान ने अवनीश दीक्षित, एखलाक खान और वसीम खान के खिलाफ अवैध वसूली, जान से मारने की धमकी देना, अपराधिक अतिचार करना आदि धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई थी।
आरोप था कि अवनीश दीक्षित और उसके साथी ने मोहम्मद मुफीद खान के बच्चों की कनपटी पर पिस्तौल रखकर नोटरी एग्रीमेंट करा उसके घर पर कब्जा कर लिया था। इस मामले में अनवरगंज पुलिस ने एखलाक खान को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर अनवरगंज नीरज ओझा ने बताया कि वसीम और अवनीश दीक्षित को मिलवाने में एखलाक खान ने अहम भूमिका निभाई थी।