कोलकाता। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या मामले के मुख्य आरोपी संजय रॉय इन दिनों प्रेसीडेंसी सुधार गृह में बंद है। उसे जेल में परोसा जाने वाला खाना पसंद नहीं आ रहा है. रोटी-सब्जी से परेशान संजय रॉय ने जेलर से अंडा चाऊमीन की मांग की. आपको बता दें कि जेल के नियमों के मुताबिक, किसी भी कैदी को वही खाना दिया जाता है जो सभी कैदी को मिलता है. किसी-किसी केस में घर से खाना मंगवाने की इजाजत होती है.
जेल के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि संजय रॉय हर दिन रोटी-सब्जी परोसे जाने पर उत्तेजित हो गया. हालांकि, उसकी अंडा चाऊमीन की मांग को खारिज करते हुए जेल कर्मचारियों ने उसे फटकार लगाई. इसके बाद वह रोटी-सब्जी खाने के लिए तैयार हुआ. इससे पहले सीबीआई की हिरासत से सुधार गृह में ट्रांसफर किए जाने पर संजय रॉय ने सोने के लिए अतिरिक्त समय मांगा था. उसे खुद से बात करते हुए भी देखा गया था. कुछ दिनों के बाद वह अपनी सामान्य स्थिति में लौट आया.
शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए लगातार 14वें दिन आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को तलब किया. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी संदीप घोष से पहले ही 140 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुकी है.
इस जघन्य अपराध के अलावा संदीप घोष अस्पताल में वित्तीय हेराफेरी केस में भी एजेंसी की नजर में हैं. उनके खिलाफ पहले ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है. एजेंसी के अधिकारियों ने पिछले रविवार को पूर्व प्रिंसिपल के आवास पर भी तलाशी ली और उनसे पूछताछ की। संदीप घोष को सुबह करीब 10.45 बजे साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स के अंदर घूमते देखा गया, जहां एजेंसी का पूर्वी क्षेत्रीय मुख्यालय है. गुरुवार को सीबीआई की कई टीमों ने अपनी जांच के सिलसिले में सरकारी आरजी कर अस्पताल का दौरा किया.