LSG में टीम मेंटर के रूप में शामिल होंगे – जही खान

लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल की मेगा नीलामी से पहले भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को अपना मेंटर नियुक्त करने जा रही है। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान की इंडियन प्रीमियर लीग में लंबे समय के बाद एक अलग भूमिका में वापसी हुई है। जहीर आईपीएल 2025 सीजन के प्लेयर ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के साथ बतौर मेंटोर जुड़े हैं।इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को लेकर अभी से सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। सभी को बीसीसीआई की तरफ से होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले प्लेयर रिटेंशन के नियम का ऐलान होने का इंतजार भी है। वहीं इसी बीच पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान की आईपीएल में लंबे समय के बाद वापसी भी देखने को मिली है। जहीर जिन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मुंबई इंडियंस टीम के लिए एक समय डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन ऑफ मुंबई इंडियंस के पद को संभाला था वह अब आगामी सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) टीम के लिए मेंटोर की जिम्मेदारी को निभाएंगे।जहीर खान के मेंटोर के रूप में जुड़ने से एलएसजी टीम को इसका फायदा मेगा प्लेयर ऑक्शन में भी मिलेगा। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो सका है कि जहीर टीम में सिर्फ मेंटोर की जिम्मेदारी को निभाएंगे या फिर गेंदबाजी कोच की भूमिका में भी दिखाई देंगे। दरअसल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के बॉलिंग कोच रहे मोर्नी मोर्कल अब भारतीय टीम के नए गेंदबाजी कोच बन चुके हैं। जहीर खान ने आईपीएल में तीन टीमों के लिए खेला है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स (डेयरडेविल्स) और मुंबई इंडियंस शामिल है। जहीर के नाम आईपीएल में 7.58 की इकॉनमी रेट से कुल 102 विकेट दर्ज हैं। जहीर ने अपना आखिरी आईपीएल मैच साल 2017 में खेला था।