कमलेश फाइटर समेत इतने वसूलीबाजों के खिलाफ एफआईआर, इन कारोबारी से वसूले इतने लाख रुपए
कानपुर में सोशल मीडिया पर पोस्ट व फर्जी सूचनाएं प्रकाशित कर लोगों से अवैध वसूली करने के आरोप में कर्नलगंज पुलिस ने चार वसूलीबाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एक कपड़ा कारोबारी का आरोप है कि वसूलीबाज ने एक पुराने मामले में उससे 50 हजार की वसूली की और एक जमीनी विवाद में उससे एक लाख रुपये वसूलने का प्रयास किया।
तलाक महल बेकनगंज निवासी कपड़ा कारोबारी मोहम्मद सलीम के मुताबिक राजनैतिक विरोध के कारण उनके खिलाफ 2023 में धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में एक मुकदमा दर्ज हो गया था। उसमें अपराध प्रमाणित नहीं हुआ और उनका नाम मुकदमे से निकाल दिया गया। इसी दौरान एक परिचित ने केडीए में दलाली करने वाले अनीश से उसकी मुलाकात कराई।
इस बीच उनके परिचित अनीस की रहमानी मार्केट स्थित दुकान पर कमलेश फाइटर से मुलाकात हुई। कमलेश फाइटर ने पीड़ित को डरा धमका कर 50 हजार रुपये वसूल लिए। इसके बाद कुछ दिन बाद उसने 5 हजार, फिर 10 हजार रुपये की उगाही की। सलीम के मुताबिक कमलेश ने उसे फर्जी खबरें प्रकाशित करने की धमकी दी।
इसके बाद एक जमीनी विवाद में नाम आने पर 2 अगस्त 2024 को कमलेश फाइटर आया और बदनाम करने की धमकी देकर एक लाख रुपये की मांग की। इस दौरान अनीश व दो अज्ञात लोगों ने सलीम पर पैसे देने का दबाव बनाया। सलीम ने पैसे देने से इन्कार किया तो आरोपी ने भू माफिया व अपराधी बताते हुए फर्जी खबरें चलाना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर कर्नलगंज रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी कमलेश फाइटर, अनीश समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।