भूमाफिया का खौफ : बिना काम के अवनीश की पत्नी उठाती थी 65000 वेतन

पुलिस सूत्रों के मुताबिक अवनीश दीक्षित ने पिछले साल 7.54 लाख रुपये का आयकर रिटर्न दाखिल किया था। उनकी पत्नी प्रतिमा दीक्षित आरएनजी स्पोर्ट्स कंपनी में मार्केटिंग हेड थीं। उन्होंने अगस्त 2023 में कंपनी ज्वाइन की और शर्तों के मुताबिक उन्हें वर्क फ्राम होम की सुविधा दी गई थी। कंपनी उन्हें महीने में 65 हजार रुपये वेतन के नाम पर भुगतान करती थी। हालांकि जून 2024 में कंपनी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया था।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित आय से अधिक संपत्ति एकत्र करने के मामले में बुरी तरह फंसते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने अवनीश और उनकी पत्नी की इनकम टैक्स रिटर्न की जो जानकारियां जुटाई हैं, उसके मुताबिक अवनीश की पत्नी प्रतिमा दीक्षित उनसे ज्यादा कमाती हैं। अकेले एक कंपनी से वह 65 हजार रुपये वेतन उठा रही थीं।
खास बात यह है कि जब इस संबंध में संबंधित कंपनी के मालिक से बात की गई तो उन्होंने गंभीर आरोप जड़ दिए। आरोप है कि अवनीश पत्नी की नौकरी के नाम पर उनसे हर महीने हजारों की रंगदारी वसूल रहे थे। कंपनी मालिक अब इस मामले में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी में हैं।
दैनिक जागरण संवाददाता ने इस संबंध में आरएनजी कंपनी के मालिक दानिश से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह अवनीश दीक्षित को वर्ष 2015 से जानते हैं। एक काम के सिलसिले में उन्होंने पिछले साल अवनीश को फोन किया तो उन्होंने उसके बदले कंपनी में अपनी पत्नी को मार्केटिंग हेड बनवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। काम भी नहीं हुआ लेकिन दबाव इतना बढ़ा दिया कि उन्हें प्रतिमा दीक्षित को 65 हजार रुपये वेतन पर नौकरी देनी पड़ी, जबकि प्रतिमा कभी कंपनी कार्यालय नहीं आईं और न काम किया।
यही नहीं अवनीश ने उनकी फैक्ट्री में एक टावर लगवाया और उसका किराया भी वह खुद रखते थे। इसके अलावा हर महीने लाखों रुपये कीमत की बेल्ट और पर्स अवनीश दीक्षित उनकी फैक्ट्री से फ्री में मंगवाते थे। डर की वजह से उन्होंने कभी मुंह नहीं खोला।