भूमाफिया पत्रकार अवनीश से पुलिस ने पूछे 250 सवाल, रिकवर हुई लूट की चेन
कानपुर | शहर के सबसे पॉश इलाके में 1000 करोड़ से ज्यादा कीमत की नजूल की जमीन कब्जाने के मामले में जेल भेजे गए भारत समाचार के ब्यूरो चीफ अवनीश दीक्षित को कानपुर पुलिस ने रिमांड पर लिया है. अवनीश 14 अगस्त की सुबह 10 बजे से 24 अगस्त की सुबह 10 बजे तक पुलिस रिमांड में रहेगा.
इससे पहले पुलिस ने अवनीश व उसके सहयोगियों के कुल 25 खाते फ्रीज कर दिए. साथ ही 9 फरार लोगों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है. हां, रिमांड देते वक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने ये आदेश जरूर दिया है कि आरोपी को रिमांड में लेकर मारपीट या किसी तरह का टॉर्चर नहीं किया जाएगा.
बता दें कि कोतवाली थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने 28 जुलाई को जेल जाकर अवनीश के बयान दर्ज किए थे. इसमें उसने लूटी गई सोने की चेन, रीना सिंह के हाईस्कूल का अंकपत्र व अन्य दस्तावेज स्कूल परिसर में छिपा देने की बात कही थी. पुलिस ने 15 दिन की रिमांड मांगी, जिसपर कोर्ट ने 10 दिन की रिमांड मंजूरी दी. अवनीश ने परिसर की एक झाड़ी में छुपाई गई सोने की चेन व अन्य दस्तावेज एक पॉलिथीन में रखे गए बरामद करा दिए हैं.
कैंट थाने में मुख्य विवेचक कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला, एसआईटी टीम, क्राइम ब्रांच व जांच अधिकारियों ने कुछ 250 सवालों की एक लिस्ट तैयार की है. हरेंद्र मसीह से कैसे संपर्क हुआ? क्या डील तय हुई? नजूल की जमीन का एग्रीमेंट कैसे हुआ? हरेंद्र के खाते में जमा की गई 25 लाख रकम कहां से आई? जैसे तमाम सवाल सुन अवनीश घबरा गया, उसके चेहरे का रंग सफेद पड़ गया. बाद में संयत होते हुए उसने कुछ का जवाब दिया.
पुलिस कानपुर के अलावा गैर जनपदों में भी उसकी संपत्ति खंगालने के लिए औरैया, कानपुर देहात, फतेहपुर, झांसी, उन्नाव आदि स्थानों पर ले जाकर पड़ताल कर सकती है. साथ ही डीवीआर और अवनीश के मोबाइल को बरामद कर उससे भी पर्दे के पीछे छिपे अन्य सफेदपोशों का कनेक्शन तलाशा जाएगा. अवनीश ने संजय दीक्षित बनकर किसके-किसके साथ अपराध किया, पुलिस ने तमाम बिंदुओं को जांच के दायरे में रखा है. अभी तक की पड़ताल में उसकी 10 करोड़ रुपये की सिर्फ अचल संपत्ति की पहचान हुई है. उसकी पत्नी के नाम एक एनजीओ प्रतिमा चैतन्य मंडल के भी साक्ष्य पाए गए हैं.