जिला के सैयदराजा पुलिस ने एक मैजिक में पकड़े कई जानवर,साथ में दो पशु तस्कर भी गिरफ्तार
चंदौली: जिले के थाना सैयदराजा पुलिस टीम द्वारा एक मैजिक में वध हेतु क्रूरता पुर्वक लादकर ले जाए जा रहे कुल 02 राशि गोवंशों गाय व 01 राशि बछिया की बरामदगी करते हुए दो शातिर पशु तस्करो को गिरफ्तार किया गया है । जिनके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशानुसार जनपद मे शराब व गौ तस्करी करने वाले गिरोह के विरूद्ध कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सैयदराजा मुकेश कुमार तिवारी के कुशल नेतृत्व मे शराब व गौ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम में उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय हमराहियान को मुखबिर खास से सूचना मिली कि पशु तस्कर उत्तर प्रदेश की सीमा से बिहार राज्य होते हुए गोवंशीय पशुओं को एक अदद मैजिक वाहन मे क्रूरता पुर्वक लादकर वध हेतु पश्चिम बंगाल ले जा रहे हैं। इस सूचना पर उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह मय हमराहियान द्वारा एनएच 02 हाईवे नौबतपुर पुलिस बुथ के पास चेकिंग अभियान चलाया जाने लगा कि चेकिंग के दौरान गोवंश एक मैजिक वाहन संख्या में कुल 02 राशि गाय व एक राशि बछिया को बरामद करते हुए दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया।बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना सैयदराजा जनपद चंदौली पर 1.वीरेन्द्र कुमार यादव पुत्र स्व0 राममूरत यादव निवासी वीरमानपुर थाना बक्सा जिला जौनपुर 2.रंजीत कुमार बिन्द पुत्र इन्दल कुमार बिन्द निवासी वीरमानपुर थाना बक्सा जनपद जौनपुर के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 121/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधि वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान गिरफ्तारी व बरामद की करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार तिवारी, उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह, कांस्टेबल बृजेश चौहान, कांस्टेबल अनुराग सिंह, कांस्टेबल पवनेश कुमार, कांस्टेबल रविशंकर मौर्या सम्मलित रहे।