बिग बाॅस में भोजपुरी अभिनेता रवि किशन आए थे प्रतिभागियों को मार्गदर्शन और संवाद के लिए, लेकिन शिवानी के प्रति उनकी सोच दर्शकों को नागवार गुजरी।
दर्शक बोले शिवानी के प्रति रवि किशन की कुटील मुस्कान और चिढ़न ने साफ जाहिर किया कि वह सिखाने नहीं आलोचना और बत्तमीज का टैग देने आए थे।
पंकज कुमार सिंह
कानपुर/लखनऊ। बिगबाॅस ओटीटी सीजन-3 इस समय बूम पर है। यह इसलिए बूम पर नहीं हैं कि यह सबसे अच्छा शो है। ज्ञातव्य हो कि यह शो विवादों के बीच भी खूब रहा है। दरअसल इस शो की दर्शक संख्या इसलिए बढी है कि उत्तर प्रदेश के औरईया जनपद के छोटे से गांव अरियारी की गरीब बेटी शिवानी कुमारी (23) बिगबाॅस ओटीटी शो की प्रतिभागी है। यह बेटी अपनी देसी गांव की भाषा को ही बोलती है और हर जगह अपनी भाषा में ही संवाद करती है, यह बेटी ज़हन की आवाज को बेबाक बोलती है लेकिन यह अपनी संस्कृति व सभ्यता का बखूबी ध्यान रखती है, शिवानी में बनावटीपन नहीं है जो वह गांव में वही सब जगह है, चाहे बिग बाॅस का घर ही क्यूं न हो। यह बात दर्शकों को खूब रास आ रही है। देश के करोङों लोग शिवानी को पसन्द कर रहे हैं और बिगबाॅस का यह ओटीटी शो बूम पर है।
बिगबाॅस शो के दर्शकों का आक्रोश उस समय बढ गया जब चर्चित भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को प्रतिभागियों से संवाद व मार्गदर्शन के लिए शो के होस्ट प्रख्यात बाॅलिवुड अभिनेता अनिल कपूर ने आमंत्रित किया था।
इस संबन्ध में हमारी टीम ने बिगबाॅस के दर्शकों से वार्ता की तो अभिनेता रवि किशन द्वारा शिवानी के विरुद्ध की गई टिप्पणी पर उनकी त्यौरी चढ गई और रवि किशन के प्रति आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने कहा कि रवि किशन खुद विवादों में रहे हैं और वो भेदभाव वाली मानसिकता रखते हैं एक तरफ बिगबाॅस प्रतिभागी रणवीर शौरी को अपना मित्र बताते हैं वहीं शिवानी को हतोत्साहित करने लिए गैरतथ्यात्मक आरोप लगाते हैं। सौरभ, संकल्प और रवि कहते हैं कि इनका मित्र प्रतिभागी है तो वह निश्चित तौर नैसर्गिक न्याय के सिद्धान्त पर खरे कैसे उतर सकते हैं? शिवानी के सपोर्टर अभिषेक कुमार कहते हैं कि रवि किशन प्रतिभागियों को समझाने और संवाद के लिए आए थे और शिवानी को टारगेट करके उसे बत्तमीज का टैग दे गए! एक ओर जहां करोङों दर्शक शिवानी के समर्थक बने हैं 5 बार नाॅमिनेशन के बावजूद शिवानी को बिगबाॅस के घर से बेघर न किया जा सका तो रवि किशन अपनी भेदभाव वाली मानसिकता का प्रदर्शन शो में प्रदर्शित करने पर उतारू हो गए।
बताते चलें कि बिग बाॅस के प्रतिभागी हों या हाई प्रोफाईल स्तर के लोग, शिवानी के विरुद्ध हैं लेकिन देश की बङी वादी के लोग शिवानी को खूब पसन्द कर रहे हैं।
उढता तीर ले लिया तुमने तो….
शिवानी के मार्गदर्शक व सपोर्टर अभिषेक कहते हैं रवि किशन वरिष्ठ अभिनेता हैं उन्होंने शिवानी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर डाला कि लोग गुस्से में हैं। अभिषेक बताते हैं कि शिवानी से संवाद के दौरान रवि किशन ने कहा कि तुमने तो उढता तीर ले लिया ! अभिषेक कहते हैं कि यह कौन सी भाषा है? और इसका क्या मतलब है? बिगबाॅस के बहुत से प्रतिभागियों ने अभद्र व गालियों का प्रयोग किया है लेकिन शिवानी ने कोई भी गालियों का प्रयोग नहीं किया है। यही कारण है कि शिवानी के चाहने वाले बिगबाॅस के दर्शक हैं और शिवानी के समर्थक हैं। अभिषेक कहते हैं कि देश की बेटी के सम्मान में रवि किशन को अपने शब्द वापस लेने चाहिए।
X Alleges Indian Govt Ordered Account Suspension | Farmers Protest |
भारत सरकार के आदेश के खिलाफ एलन मस्क की कंपनी ने जताई असहमति
भारत सरकार द्वारा एक्स के कुछ अकाउंट ब्लॉक करने के आदेश जारी किए गए हैं।