रुहुल्लाह ने कहा: पूर्ण राज्य का दर्जा, 370, भूमि अधिकार के मुद्दों पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, रशीद पर भी बोले
श्रीनगर से नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के सांसद रुहुल्लाह मेहदी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा और अनुच्छेद 370 छीने जाने के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाएगी। साथ ही भूमि अधिकार, रोजगार सहित अन्य स्थानीय मुद्दों को भी उठाया जाएगा। शुक्रवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस की घोषणा पत्र समिति की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए रुहुल्लाह ने ये बातें कहीं।
रुहुल्लाह ने कहा कि बैठक में भूमि अधिकार, बेरोजगारी, बिजली के बढ़ते बिल, पावर प्रोजेक्ट्स, आरक्षण, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरों के विकास व अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई है। इन सब पर फिर से चर्चा कर इन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा।
कहा, इन सब मुद्दों पर सामान्य चर्चा हुई है, जिसमें सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों को रेखांकित किया है। इस पर सहमति बनी है कि अगर विधानसभा चुनाव होते हैं तो पूर्ण राज्य का दर्जा, 370 व अन्य स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे। साथ ही जनता से भी राय लेकर घोषणा पत्र तैयार किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने यह भी तय किया गया है कि जिन मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, अगर चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को जीत मिलती है तो उन मुद्दों पर जनता के हित में फैसले भी लिए जाएंगे। मेहदी ने कहा कि अगले तीस से चालीस दिनों के अंदर लोगों से व्यापक चर्चा कर घोषणा पत्र को तैयार कर लिया जाएगा।
रशीद को मिले संसद की कार्यवाही में भाग लेने का अवसर
इंजीनियर रशीद से जुड़े सवाल के जवाब में रुहुल्लाह मेहदी ने कहा कि यह अच्छा है कि सांसद रशीद ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली है। उन्हें संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने की इजाजत भी दी जानी चाहिए।
Your website is both elegant and highly informative.