यूपी में तीन बजे तक 48.41% मतदान, सबसे अधिक धौरहरा तो कानपुर में सबसे कम
बहराइच में मतदान का शाम पांच बजे तक का अपडेट-
बहराइच संसदीय क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 56.01 प्रतिशत मतदान
सीतापुर में मतदान का अपडेट-
सीतापुर संसदीय क्षेत्र में शाम 5 बजे तक 60.74 प्रतिशत मतदान
हरदेाई लोकसभा क्षेत्र
समय, प्रतिशत
9 बजे तक 13.18 प्रतिशत
11 बजे तक 27.10 प्रतिशत
1 बजे तक 39.71 प्रतिशत
3 बजे तक 48.18 प्रतिशत
5 बजे तक 55.67 प्रतिशत
मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र
समय, प्रतिशत
9 बजे तक 12.98 प्रतिशत
11 बजे तक 26.92 प्रतिशत
1 बजे तक 38.97 प्रतिशत
3 बजे तक 46.83 प्रतिशत
5 बजे तक 54.56 प्रतिशत
फर्रुखाबाद में दोपहर 3 बजे तक 49.16 प्रतिशत मतदान
अलीगंज 51.74
कायमगंज 51.4
अमृतपुर 48.19
फर्रुखाबाद सदर 44.36
भोजपुर 50.13
शाहजहांपुर में शाम पांच बजे तक 51.32% प्रतिशत मतदान-
विधानसभावार मतदान प्रतिशत
कटरा- 50.52
जलालाबाद- 50.98
तिलहर- 52.37
पुवायां- 54.33
शाहजहांपुर- 44.87
ददरौल- 56.73
04:55 PM, 13-MAY-2024
पत्नी के अंतिम संस्कार से पहले वोट डालने पहुंचा बुजुर्ग
औरैया जिले के दिबियापुर थाना क्षेत्र में खुशी के मौका छोड़कर वोट डालने की खबरें तो अक्सर सुर्खियों में रहती है। लेकिन दिबियापुर में एक बुजुर्ग ने मतदान के महापर्व के लिए एक मिशाल पेश की। पत्नी के शव का दाह संस्कार करने से पहले वह अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र गए।