उत्तर प्रदेशकानपुर नगरचुनाव 2024
महिलाओं से विशेष आग्रह मतदान अवश्य करें-यासमीन रहमान
कानपुर-13 मई को चुनाव पर्व का समय आ गया है निर्वाचन आयोग मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिये पूरी तैयारी कर चुका है ।
शिक्षा विभाग भी अपने शिक्षकों अभिभावकों को रैली के साथ अन्य तरीकों से अपील भी कर रहा है ।
क़िदवई नगर बीईओ यासमीन रहमान ने मतदाताओं से आग्रह किया कि मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत करें
आपका मत आपकी ताकत है जो मत के अधिकार से करके दिखा सकते है यासमीन रहमान ने विशेष कर महिलाओं को प्रेरित किया मतदान के दिन अवश्य मतदान करें।
कर्मचारी अध्यक्ष सुखेन्द्र यादव,अमित जयसवाल,
ए आर पी अवधेश यादव ने भी सभी नवजवान मतदाताओं से वोट को शत प्रतिशत करने की अपील करी है।
Your website is both visually appealing and highly informative.