
गोपनीयता के साथ बैलेट से वोट डलवाने का लिया फैसला
कानपुर:85 प्लस वर्ष के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं की परेशानियों को देखते हुए चुनाव आयोग ने घर पर ही बैलेट से वोट कराने का फैसला लिया जिन बुजुर्ग और दिव्यांग ने 12 डी फार्म भरकर जमा किया है उन्हें लोकसभा चुनाव24 में घर बैठे मतदान करने को मिलेगा।
80 पोलिंग पार्टियां बैलेट से मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां 8 से 10 मई तक घर घर जाकर मतदान कराएगी । पूरी प्रक्रिया में वीडियोग्राफ़ी कराई जाएगी।दिव्यांग और 85 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को सुविधा मिलेगी।
लोकसभा कानपुर नगर में 608 बुजुर्ग तथा 303 दिव्यांग
मतदाता है।
गोविंद नगर विधान सभा मे बुजुर्ग मतदाता-195,दिव्यांग मतदाता- 83 , घाटमपुर विधान सभा मे बुजुर्ग मतदाता- 150,दिव्यांग मतदाता -168 ,बिठूर विधान सभा मे बुजुर्ग मतदाता -80,दिव्यांग मतदाता- 34 ,कल्याणपुर विधान सभा मे बुजुर्ग मतदाता-153,दिव्यांग मतदाता- 37 , महाराजपुर विधान सभा मे बुजुर्ग मतदाता -61,दिव्यांग मतदाता- 42 , सीसामऊ विधान सभा मे बुजुर्ग मतदाता- 135,दिव्यांग- 73 , आर्यनगर विधान सभा बुजुर्ग मतदाता- 76,दिव्यांग मतदाता- 30 , किदवई नगर विधान सभा मे बुजुर्ग मतदाता- 82 दिव्यांग -80मतदाता हैं।