ले सकते हो मतदान करके अपना अधिकार

————-ले सकते हो मतदान करके अपना अधिकार
कानपुर: स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत न्याय पंचायत बौहार भीतर गांव कानपुर नगर में न्याय पंचायत स्तरीय मतदाता जागरूकता रैली निकाली ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर सुरजीत कुमार और खंड शिक्षा अधिकारी भीतरगांव पूनम वर्मा के द्वारा निर्देशित कार्यक्रम में सभी बच्चों ने न्याय पंचायत के सभी शिक्षकों के साथ पूरे गांव में जागरूकता रैली घुमाई हाथ में मतदाता जागरूकता से संबंधित स्लोगन तख्तियों मतदान जागरूकता बैनर के साथ सभी को मतदान करने हेतु जागरूक किया ।
नोडल प्रभारी विमल कुमार गुप्ता और ग्राम प्रधान शिवदेवी के द्वारा उपस्थित समस्त गांव के नागरिकों अध्यापकों बच्चों और अन्य मतदाताओं को मतदाता शपथ भी दिलाई।
13 मई को अपने-अपने मतदान बूथ पर जाकर मतदान अवश्य करने के लिए कहा गया उत्तम शिक्षा संस्थान के संचालक शैलेंद्र उत्तम ने भी सभी को मतदान हेतु जागरूक किया।
अर्चना देवी जितेंद्र कुमार मेनका उत्तम स्वाति शुक्ला संकुल शिक्षकों ने भी सभी को मतदान के कर्तव्य के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष से ऊपर के प्रत्येक व्यक्ति को जो कि भारत का नागरिक हो उसे मतदान का अधिकार है इसका प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
इस अवसर पर प्रेमलता शैलेंद्र कुमार ,संजय उत्तम, शिव प्रकाश नम्रता वर्मा पुष्पा अनुसूया देवी, नीलम झा ,मनीष उत्तम राजेंद्र कुमार, शिवरानी ,मालती देवी, राम श्री ,शिव प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।