Queen 2: कंगना रणौत की ‘क्वीन 2’ पर बड़ा अपडेट आया सामने, तैयार हुई फिल्म के सीक्वल की स्क्रिप्ट
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में छाई रहती हैं। कंगना जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। कंगना ने बॉलीवुड को कई फिल्में दी हैं, लेकिन अभिनेत्री को पहचान वर्ष 2014 में आई फिल्म ‘क्वीन’ से मिली थी। ये फिल्म के करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी। इस फिल्म को मिली अपार सफलता के बाद दर्शकों के इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म से जुड़ीं तमाम अफवाहों के बीच निर्देशक विकास बहल ने पिछले साल खुलासा किया था कि वह इसके सीक्वल पर काम कर रहे हैं। अब फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आ रहा है।
लॉक हुई ‘क्वीन 2’ की स्क्रिप्ट
कंगना रणौत की ‘क्वीन 2’ की स्क्रिप्ट तैयार हो गई है। फिल्म ‘क्वीन’ की रिलीज को 10 साल पूरे होने वाले हैं। सात मार्च को इस फिल्म को एक दशक पूरा हो जाएगा। इस पर बात करते हुए फिल्म के निर्देशक विकास बहल ने कहा, ‘क्वीन की रिलीज को दस साल पूरे होने वाले हैं। बहुत सारे लोग जो मुझसे क्वीन 2 के बारे में पूछते रहते हैं। तो मुझे ऐसा लगता है जैसे यह फिल्म कल ही रिलीज हुई है। हालांकि, मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि हमने वास्तव में अपनी कहानी पूरी कर ली है।’
क्वीन 2 को लेकर क्या बोले निर्देशक
इसके साथ ही निर्देशक ने कहा, ‘मुझे बहुत बार दर्शकों की उम्मीदों को लेकर बोझ महसूस होता है, क्योंकि क्वीन सुपरहिट साबित हुई थी। हालांकि, मुझे ये विश्वास है कि सीक्वल से बहुत लाभ होगा, लेकिन मैं इसमें जल्दबाजी नहीं करना चाहता था।’ उन्होंने कहा कि वह इसकी स्क्रिप्ट के साथ समझौता नहीं करना चाहते थे। उन्होंने आगे कहा, ‘अगर मुझे सीक्वल से लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का दबाव महसूस नहीं होता, तो मैं इसे चार साल पहले ही सिर्फ पैसों के लिए बना चुका होता।’
‘क्वीन’ के लिए कंगना को मिला था नेशनल अवॉर्ड
फिल्म ‘क्वीन’ के लिए कंगना रणौत को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। इस फिल्म में कंगना ने रानी नाम की एक साधारण लड़की का किरदार निभाया था। कंगना के वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। यह फिल्म दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी की बायोपिक है, जिसमें कंगना इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।