Ujjain News: भांग खाने से युवक की मौत; दोस्तों के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने आया था अभिषेक
महाकाल दर्शन करने आये युवक ने भांग का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई। दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों को सूचना करने पर भाई उज्जैन पहुंचा था।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि इंदौर प्राइवेट कंपनी में काम करने वाला अभिषेक पिता हरिशंकर प्रसाद (32) बिहार का रहने वाला था। सुबह वह कंपनी के तीन दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने आया था। दर्शन के बाद उसने भांग का सेवन कर लिया। उसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। दोस्त लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां कुछ देर चले उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया गया।
महाकाल टीआई अजय वर्मा ने बताया कि अभिषेक के दोस्तों ने उसकी मौत का कारण भांग का सेवन करना बताया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर इसकी असली वजह सामने आएगी। दोस्तों के बयान दर्ज किये गये हैं। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद परिजनों को बयान के लिए बुलाया जाएगा।